– प्राचार्य पियूष मूणत ने विद्यार्थियों को बताया शैक्षणिक यात्रा का महत्व
जावरा। जावरा पब्लिक स्कूल के 111 बच्चे व 12 शिक्षक 10 दिवसीय शैक्षणिक यात्रा हेतु रवाना हुए। इस यात्रा के दोरान बच्चे जम्मू, श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग, पहलगाम व कटरा का भ्रमण करेंगे। कश्मीर को धरती के स्वर्ग के रूप में भी जाना जाता है यहाँ की प्राकृतिक सुंदरता मन मोहक है। बच्चे अगले 10 दिवसों में अनेक जीवन के गुण सीखेंगे जैसे स्वावलंबी होना, दोस्ती के नये आयाम, दूसरो की सहायता आदि। प्राचार्य पीयूष मूणत ने शेक्षणीक यात्रा का महत्व बताते हुए कहा की ये यात्राए बच्चो को आत्म अनुसाशित करती है, निर्णय लेने की क्षमता को बढ़़ाती हैं साथ ही जिम्मेदारी का एहसास करवाने का सबसे अच्छा माध्यम भी है। यात्रा बड़े ही सुगमता से प्रारंभ हुई।