कोर्ट के अंदर अव्यस्थित पार्किंग, बाहर दिनभर लगता जाम, जिन्हें व्यवस्था में लगाया वे करते है दिनभर आरा
– न्यायाधीशों के आने और जाने के समय दिखते मुस्तेद
– बाकी समय मे बंद पड़े उप कोषालय के गार्ड रूम फरमाते आराम
जावरा। शहर के मध्य स्थित कोर्ट परिसर में करीब 9 से अधिक न्यायालय, नगर पालिका, तहसील कार्यालय, लोक निर्माण विभाग, उप पंजीयक के साथ ही आधार सेंटर और पोस्ट आफिस जैसे शासकीय कार्यालय संचालित होते है, ऐसे में दिनभर में हजारों पक्षकार, वकील के साथ आम जन अपने जरूरी काम निपटाने कोर्ट परिसर के इन कार्यालयों में आते है। जिसके चलते समूचे कोर्ट परिसर में सेकड़ो दुपहिया और चार पहिया वाहनों की आवाजाही होती है, लेकिन इन वाहनों की पार्किंग नही होने से कोर्ट परिसर में अव्यवस्थित वहां खड़े रहते है, कोर्ट परिसर के बाहर भी बड़ी तादात में दुकानों के बाहर वाहन आधी सड़क तक पड़े रहते है। जिससे कोर्ट गेट के बाहर दिनभर में कई जाम लगते है। कोर्ट में सुबह जब न्यायधीशों के आने और जाने का समय होता है तो वे भी जाम से परेशान होते है। जिस पर उनकी सुविधा के लिए यातायात विभाग ने 2 जवान तैनात किए है, लेकिन वे केवल न्यायाधीशों के आने और जाने के समय ही मुस्तेद रहते है, बाकी समय आराम फरमाते है, उन्हें कोर्ट में लगने वाले जाम और अव्यवस्था से कोई सरोकार नही है। गार्ड रूम में फरमाते है आराम –
कोर्ट परिसर में यातायात को सुचारू रखने और जाम से निजात दिलाने तथा व्यवस्थित पार्किग के लिए पुलिस और यातायात विभाग ने जिन जवानों को यहां तैनात किया है, वे केवल न्यायाधीशों के आने और जाने के समय ही मुस्तेद दिखाए देते है, बाकी समय मे बंद पड़े उप कोषालय के गॉर्ड रूम में दिन दहाड़े आराम फरमाते नज़र आते है। लेकिन इस और कोई ध्यान नही दे रहा है। जवानों की लापरवाही और आराम करने की लत के चलते आम जनता को दिनभर जाम में फसना पड़ता है, इतना ही नही लोगो को पैदल चलने में परेशानी आती है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.