– दस दिवसीय समर कैम्प में विद्यार्थियों को सीखा रहे आत्मरक्षा के गुर
जावरा। सीएम राइस जावरा विद्यालय में चल रहे 10 दिवसीय समर कैंप के दूसरे दिन हुई रंगोली, जुडो कराटे, बौद्धिक, साहित्यिक और सांस्कृतिक प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया हैं। समर केम्प के दूसरे दिन की शुरुआत शिक्षिका साक्षी शर्मा और सुरभि गरडिय़ा द्वारा विद्यार्थियों को रंगोली कला सिखाने से हुई। विद्यार्थियों ने स्कूल परिसर में सुंदर रंगोली बनाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। शिक्षक पुनीत मेहता ओर पवन अटोलिया द्वारा विद्यार्थियों को मानसिक क्षमता बढ़ाने हेतु विभिन्न गतिविधियां करवाई। शिक्षिका जया मोदी के नेतृत्व में प्रशिक्षिका सुष्मिता गेहलोत और छवि मोदी ने विद्यार्थियों को आत्मरक्षा हेतु जुडो कराटे का अभ्यास कराया। सभी विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ जुडो कराटे का प्रारंभिक ज्ञान प्राप्त किया। शिक्षिका ज्योति जोशी द्वारा विभिन्न वेदों, रामायण, महाभारत आदि ग्रंथों पर आधारित प्रश्नोत्तरी कराई ओर संस्कृत विषय की महत्ता बताई।तीसरे दिन स्पोकन इंग्लिश का दिया प्रशिक्षण –
संस्था प्राचार्य राजेन्द्र कुमार बोस ने बताया कि समर केम्प के तीसरे दिन की शुरुआत मैडम रीना धाकड़ ने शिविरार्थियों को स्पोकन इंग्लिश के प्रशिक्षण द्वारा हुआ। आमीन मंसूरी ने पेपर आर्ट, शानदार गीत गायन हुआ एवं जाकिर सर द्वारा स्टोन आर्ट का प्रशिक्षण दिया गया। शेख सर एवं चाँद मोहम्मद सर ने पेपर से सुंदर फ्लावर निर्माण सिखाया गया। इस अवसर पर संस्था के उप प्राचार्य संजय श्रीवास्तव, वर्षा तिवारी, राधेश्याम गेहलोत, राकेश डारिया, आमीन मंसूरी, चांद मोहम्मद, मो.शेख,जाकिर हुसैन, सुनील सोनी आदि शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.