– विक्षिप्त युवक ने मंदिर के समीप रखा सामान बिखेरा, प्रतिमा भी तोड़ी
– रहवासियों ने पकडकर पुलिस के हवाले किया
जावरा। चौपाटी चौराहे पर स्थित गांधी उद्यान में दुर्गा माता मंदिर में सोमवार की दोपहर को एक विक्षिप्त युवक ने मंदिर में उत्पाद मचाया, मंदिर के समीप रखा सामान बिखेरा और मंदिर में लगी दिशा देव की प्रतिमा को खण्डित कर दिया। रहवासियों ने युवक को पकड़ा और पुलिस के हवाले किया।
शहर थाना से मिली जानकारी मंदिर में प्रतिमा खण्डि़त करने वाला युवक जिसका नाम अजय पिता गोपाल परिहार (30) हैं, जो कि मानसिक रुप से विक्षिप्त हैं। सोमवार को दोपहर में वह बगीचे में दाखिल हुआ और मंदिर के समीप रखे सामान को बिखेर दिया, वहीं मंदिर में लगी दिशा देव की प्रतिमां को खण्डित कर दिया। जिस पर आरोपी युवक को हिरासत में लेकर उसके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही हैं।