– हुसैनी मिशन, हुसैन टैकरी की इंतेजामिया कमेटी के साथ ही स्थानीय प्रशासन व पुलिस के लिए व्यवस्थाएं जुटाने में होगी परेशानी
जावरा। विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हुसैन टैकरी शरीफ पर हुसैन मिशन द्वारा हज़रत इमाम हुसैन की याद में दस दिनी चेहल्लुम का आयोजन इस साल 15 से 25 अगस्त 24 तक होगा। 15 अगस्त को परचम कुशाई के साथ चैहल्लुम का आगाज होगा और 24 अगस्त को मादम ए खंदक तथा 25 अगस्त को अलविदा मजलीस के साथ आयोजन का समापन होगा। चेहल्लुम को लेकर सारी व्यवस्थाऐं हुसैन टैकरी शरीफ की इंतेजामिया कमेटी द्वारा किया जाता हैं, सुरक्षा व कानून व्यवस्था का जिम्मा स्थानीय तथा जिला प्रशासन पर रहता हैं। चैहल्लुम में देश के साथ विदेशों में भी लाखों की संख्या में जायरीन पहुंचते हैं।
हुसैन मिशन के अजफल मुकादम तथा मुन्नवर मुकादम ने बताया कि हुसैन टैकरी शरीफ पर हुसैनी मिशन द्वारा 15 अगस्त से 25 अगस्त तक चेहल्लुम का आयोजन होगा। चेहल्लुम का मुख्य आयोजन मातम ए खंदक 24 अगस्त की रात में होगा। हुसैनी मिशन तथा इदारा हुसैन टैकरी शरीफ द्वारा आयोजित चैहल्लुम को लेकर प्रोग्राम तय कर दिया गया हैं। जिसमें तहत 15 अगस्त की शाम करीब ५ बजे हुसैनी मिशन द्वारा बड़े रोजे पर परचम कुशाई के साथ प्रारंभ होगा। दस दिन होंगे ये आयोजन –
परचम कुशाई के साथ ही रोजाना सुबह 10.30 बडे रोजे पर, सुबह 11 बजे टॉप शरीफ पर तथा 12.30 बजे इमाम बाड़े पर जनाना मजलीस होगी। रोज शाम 5 बजे छोटे रोजे पर तथा रात 9 बजे बड़े रोजे पर मजलीस होगी। 20 अगस्त के बाद मुख्य आयोजन शुरु होंगे। जिसमें हुसैनी मिशन के साथ ही अन्य मिशनो द्वारा अलग अलग दिन जुलूस आदि निकाले जाएगें। जिसमें हजरत इमाम जाफर सादिक की कुंडे की नियाज, चाबुक शरीफ पर मजलिस, इमामबाडे पर नियाज, जुलूस ए हजरत अबुल फजलिल के अलम मुबारक की सवारी और अम्मारी निकाली जाएगी। चुप ताजिये का जुलूस निकाला जाएगा। बनी असमद के काफिले का मंजर के साथ ही मुख्य आयोजन मातम ए खंदक होगा। इसी दिन दोपहर में खुनी मातम के साथ विभिन्न जुलूस भी निकाले जाएंगे। हुसैन मिशन के साथ ही शिया सम्प्रदाय के अन्य मिशनों द्वारा भी विभिन्न जुलूस निकाले जाएंगे। जिसमें खुनी मातम भी होगा। हुसैन टैकरी प्रबंध समिति कर रही इंतजाम –
हुसैन टैकरी परिसर करीब 230 बीघा में फैला है, प्रतिवर्ष यहा चैहल्लुम के दौरान मैला लगाता है, हुसैन टैकरी प्रशासन हर साल यहां आयोजन पर अस्थाई पड़ाव, अस्थायी शौचालय, अस्थायी बेरिकेट्स आदि लगाने का काम जारी हैं। बारिश के मद्देनजर रोजना से चूल तक की सड़क पर मुरमीकरण किया जा रहा हैं। मैला क्षैत्र में दुकानों के लिए बुधवार को दोपहर में स्थान आवंटित किए जाएंगे। बारिश के मौसम को देखते हुए हुसैन टैकरी प्रशासन इस बार जायरीनों के लिए वाटर प्रुफ टेंट लगा रहा हैं, ताकि बारिश के दौरान जायरीनों को राहत मिल सकें।