– बुथ क्रमांक 236 पर फर्जी वोटिंग मामले में करणी सेना की लिखित शिकायत और विडिय़ों सौंपा था एआरओ को
– एआरओ भाना बोले फुसरत नहीं मिली, कल देखते है
जावरा। शहर के पहाडिय़ा रोड़ स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्थित बुथ क्रमांक २३६ पर बुथ केप्चरिंग के मामले में शिकायत के २४ घंटे बीतने के बाद भी अब तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जबकि करणी सेना पदाधिकारियों ने एआरओ अनिल भाना को लिखित शिकायत करते हुए पीठासीन अधिकारी के विडियों भी उपलब्ध करवाए थे। बावजूद इसके अब तक मामले में कार्रवाई ना होना स्थानीय प्रशासन पर सवाल उठा रहा है।
यह था मामला –
शुक्रवार को मतदान के दिन सरस्वती शिशु मंदिर स्थित बुथ क्रमांक 236 पर करणी सेना परिवार प्रमुख तथा निर्दलीय प्रत्याशी जीवनसिंह शेरपूर के निवार्चन अभिकर्ता विक्रमसिंह पिता बाबुसिंह ने जिलाधीश के नाम लिखित शिकायत तहसीलदार लीना जैन को दी, जिसमें बताया कि विधानसभा 222 के बुथ क्रमांक 236 पर भाजपा के पोलिंग एजेंंट सुरेश सेठिया द्वारा पीठासीन अधिकारी को डरा धमकाकर फर्जी वोट डलवाए गए। पीठासीन अधिकारी मधु निनामा ने उन्हे रोकने के प्रयास किया लेकिन सेठिया द्वारा डरा धमकाकर फर्जी मतदान करवाया गया। सुरेश सेठिया ने पदमकुमार सेठिया पिता चौथमल सेठिया मतदान सूची क्रमांक 280 का फर्जी वोट डलवाया। जबकि जिस व्यक्ति का फर्जी वोट डाला गया है, वह मतदान वाले दिन जावरा मेें ना होकर बैंगलोर में था। इसके साथ ही अन्य मतदाताओं के भी फर्जी वोट डलवाए गए। जिसकी पुष्टि खुद पीठासीन अधिकारी निनामा द्वारा की गई जिसका विडिय़ों भी बनाकर शिकायत के साथ दिया गया है। शिकायत में बताया कि यह कृत्य बुथ कैप्चेरिंग की श्रेणी में आता है अत: बुथ क्रमांक 236 का मतदान निरस्त करने की तथा भाजपा पोलिंग एजेंट पर आपराधिक मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की
रविवार को बुलाएंगे –
फर्जी मतदान सबंधी शिकायत शुक्रवार की शाम करीब साढ़े 5 बजे मिली थी, शिकायत पर जांच करना होती है, लेकिन शाम को मतदान समाप्त होने के बाद सामग्री जमा करवाने और अन्य निर्वाचन संबंधी कार्य में व्यस्त होने के चलते फुसरत नहीं मिली, संभवत: रविवार को पीठासीन अधिकारी को बुलाकर जांच करवाने के बाद कार्रवाई करेंंगे। – अनिल भाना, एआरओ