– मंगलवार की शाम को हुई टेस्टिंग
जावरा । शहर को दो भागों में बांटने वाले रेलवे फाटक क्रमांक 177 पर रेलवे ओवर ब्रिज बनकर आवागमन के लिए पूरी तरह से तैयार है। ब्रिज पर रोशनी के लिए विधुतीकरण का कार्य विगत दिनों से जारी था। जिसकी टेस्टिंग मंगलवार को शाम 7 बजकर 16 मिनिट पर की गई। ब्रिज पर लगी लाइट में विधुत प्रदाय होते ही ब्रिज दूधिया रोशनी में नहा गया।
उलेखनीय है कि बहुप्रतीक्षित रेलवे ओवर ब्रिज का लोकार्पण गत 7 अक्टूम्बर को विधायक डॉ राजेन्द्र पांडेय और भाजपा कार्य समिति सदस्य के के सिंह कालूखेड़ा ने किया था। उस दौरान रेलवे के इंजीनियरों ने 20 अक्टूम्बर से ब्रिज को आम जनता के लिए पूरी तरह से खोलने और इस पर ट्रैफिक डाइवर्ट करने की बात कही थी। जिसके बाद आज मंगलवार को विधुतीकरण की टेस्टिंग पूरी हुई।