– शहर में बने 6 परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचे परिक्षार्थी, जुते मोजे और स्वेटर भी उतरवाएं
– कमला नेहरु परीक्षा केन्द्र के बाहर हुआ प्रतिबंधों का उल्लघन, 100 मीटर के अंदर खेलते दिखे बच्चे व युवा
जावरा। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा बोर्ड परिक्षाऐं प्रारंभ कर दी गई है। सोमवार को कक्षा 10 वीं पहला पर्चा भी हो गया। सुबह करीब 8 बजे से ही जावरा में बनाए गए 6 परीक्षा केन्द्रों पर विद्यार्थियों की चहल पहल दिखाई देने लगी। पहला दिन होने के चलते सभी परीक्षार्थी समय से पहले ही अपने अपने परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचे और सूची अनुसार अपने अपने परीक्षा कक्ष में पहुंचे। ठीक 9 बजे परीक्षा प्रारंभ हुई। परीक्षा कक्ष में जाने से पहले सभी विद्यार्थियों की जांच की गई, सभी जुते, मोजे, चप्पल के साथ ही स्वेटर ओर जेकेट भी उतरवा लिए। हर वर्ष की तुलना में इस वर्ष सख्ती कुछ अधिक रही। नियमानुसार परीक्षा केन्द्र से 100 मीअर की दूरी तक किसी को आने की अनुमति नहीं थी। लेकिन कमला नेहरु कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बाहर मैदान में जो कि 100 मीटर के अंदर आता हैं। वहां पर बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे। ऐसे में परीक्षा केन्द्र के बाहर जो पाबंधिया थी, उनका सही ढंग से पालन नहीं हो पाया। जावरा में सीएम राईज स्कूल, कमला नेहरु कन्या उमावि, मॉडल स्कूल के साथ ही जीनियस पब्लिक स्कूल, त्रिमूर्ति कान्वेट स्कूल के साथ पहाडिय़ा रोड़ स्थित सरस्वती शिशु मंदिर को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।
तिलक लगाकर दी शुभकानाएं –
सरस्वती शिशु मंदिर के कक्षा 10 वीं के विद्यार्थियों को कमला नेहरू शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परीक्षा केन्द्र मिला है, जिस पर परीक्षा के पहले दिन विद्यार्थियांं को तिलक लगाकर परीक्षा हेतु शुभकामनाए प्रदान की। इस दौरान आचार्य परिवार के हेमंत जोशी व अन्य मौजुद रहे।