जावरा। बिजली कंपनी की लापरवाही के चलते रविवार को सुतारीपूरा स्थित डीपी मैं आग लग गई। एक के बाद एक चिंगारियां गिर रही थी। इस डीपी के पास श्रीराम मंदिर, भोलेनाथ मंदिर ओर भैरुजी का मंदिर है, जहा प्रतिदिन भक्तो का आना जाना दिन भर लगा रहता है। इसके साथ ही पास में एचडीएफसी बैंक ओर बैंक मैं आने वाले खाता धारक अपने दो पहिया वाहन भी डीपी के आसपास खडे करते है, ऐसे में कभी भी गंभीर घटना घटित हो सकती है। विद्युत विभाग के जिम्मेदार अधिकारी किसी बड़ी घटना के होने का इंतजार कर रहे है ओर घटना के बाद ही यह बीच रोड पर लगी डीपी हटेगी। रहवासियों ने बताया कि आए दिन इस डीपी में आग लगती रहती है, ऐसे में आसपास के घर वालों को हमेशा खतरा बना रहता है।