– फिजियोथैरेपी एवं योग क्लीनिक का हुआ शुभारंभ
जावरा। चिकित्सा का क्षेत्र जीविकोपार्जन के साथ मानव सेवा का महत्वपूर्ण क्षेत्र हैं, जहां एक चिकित्सक अपने कार्य से मरीज को स्वस्थ करता हें तथा उसके जीवन को सुखमय बनाता हैं, आज के आपाधाप के युग में हमारी दिनचर्या अव्यवस्थित हो गई हैं। इसके लिए फिजियोथेरेपी एवं व्यवस्थित योग हमारे शरीर को स्वस्थ रखने के लिए अति आवश्यक हैं। जिसमें एक प्रशिक्षित व अनुभवी फिजियोथेरेपीस्ट चिकित्सक हमारी मदद करता है। यह बात क्षेत्रीय विधायक डॉ राजेंद्र पांडे ने अंबिका सिटी होम जावरा पर भाटी फिजियोथैरेपी एवं योग क्लीनिक के शुभारंभ के अवसर पर कही। इस अवसर पर डॉ पांडे ने भाटी परिवार की वयोवृद्ध सदस्य परदादी रतन बाई भाटी, स्वामी हीरानंद व नगर के प्रतिष्ठित चिकित्सकों परिवारजनों व गणमान्य नागरिकों की गरिमामय उपस्थिति में रिबन काटकर क्लीनिक का शुभारंभ किया तथा क्लीनिक में उपलब्ध सुविधाओं का अवलोकन करते हुए फिजियोथेरेपी के लिए लाई गई मशीनों की जानकारी संचालक डॉ अक्षत सिंह भाटी से ली तथा उनके प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ हमीर सिंह राठौर, डॉ प्रकाश उपाध्याय, डॉ ज्योति उपाध्याय, डॉ महावीर पामेचा, डॉ अरुण गुप्ता, डॉ विक्रमसिंह राठौर, डॉ. सौरभ सुमन गुप्ता, डॉ. अरुण ओझा, डॉ.राकेश चौहान, डॉ. प्रतीक्षा भाटी, डॉ.मदन राठौर, उमेश परमार, समन्वय परमार, प्रमोद देवड़ा आदि उपस्थित रहे। शुभारंभ अवसर पर समस्त अतिथियों, गणमान्य नागरिकों का भाटी परिवार की ओर से मांगीलाल भाटी, मुकेश भाटी (एडवोकेट), मनोहर भाटी, महेश भाटी, आशीष भाटी, पुष्पा भाटी, प्रीति भाटी, डॉ. दिव्या भाटी आदि ने स्वागत अभिनंदन कर की-चेन भेंट की।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.