– युवकों को जावरा सिविल हास्पीटल में परिजनों ने पीटा, निकाली भड़ास
जावरा। कहा जाता है कि मौत जब आती हैं तो इंसान को कहीं से भी लेकर चली जाती हैं, ऐसा ही एक वाक्या बुधवार को सामने आया, जिसमें ग्राम बरखेड़ी में रहने वाली एक युवति बड़ी बहन के बच्चों को सुजापुर छोडक़र बस से मंदसौर की आ जाने वाली थी, लेकिन इसी बीच जावरा में अपने ही समाज के दो परिचित युवाओं के मिलने के बाद बस छोडक़र वह उनके साथ मोटर साईकल से जाने के लिए तैयार हो गई, लेकिन रिछाचांदा के समीप पहुंचते ही बाईक का साईड ग्लास अज्ञात वाहन से टकरा गया। जिससे वाहन असंतुलित हो गया और तीनों नीचे गिर गए, हादसे में युवति की मौके पर ही मौत हो गई। युवति के पास मिले आधार कार्ड और मार्कशीट से पता चला कि मृतिका गांव रणायरा तहसील पिपलोदा हाल मुकाम बरखेड़ी थाना कालूखेड़ा की निवासी थी। ढोढर पुलिस चौकी प्रभारी कन्हैया अवास्या ने बताया कि उषा कुमारी पिता कैलाश मालवीय (16) अपनी बहन के बच्चों को बस से गांव सुजापूर उनके घर छोडने गई थी। सुजापूर से जावरा भी वह बस से ही आई। यहां उसे बडोदा निवासी संजय मालवीय व उसका दोस्त मिल गए। जब आपस में बातचीत हुर्ई तो युवकों ने बताया कि ऑटो गैरेज का सामान लेने मंदसौर जा रहे है। दोनों युवक समाज के ही होने से उषा इनके साथ ही बाईक से ढोढर के लिए निकली। पुलिस चौकी से मिली जानकारी अनुसार रिछाचांदा के यहां इनकी बाईक एमपी 43 डीएन 2757 का साईड गिलास से अज्ञात वाहन टकरा गया। वाहन की टक्कर से बाईक अनियंत्रित होकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई। बताया जाता है कि मौके पर ही उषा की मौत हो गई थी।
जावरा अस्पताल में परिजनों ने युवकों के साथ ही मारपीट –
सूचना मिलते ही मौके पर डायल 100 स्टाफ आरक्षक जालमसिंह व चालक संदीप भाटी पहुंंचे। घायलों को सिविल अस्पताल जावरा लाए। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उषा को मृत घोषित किया। दोनों युवकों को मामुली चोटे आई है, बताया जाता है कि अस्पताल परिसर में मृतीका के परिजनों ने दोनों युवकों के साथ मारपीट कर आक्रोश व्यक्त किया है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.