बगैर मुआवजा दिए लोक निर्माण विभाग ने शुरु कर दिया सड़क निर्माण, ग्रामीणों ने तहसीलदार से लगाई गुहा
– लोक निर्माण विभाग के इंजिनियर बोले सम्पदा 2 के चक्कर में नहीं हुई रजिस्ट्री, इसलिए नहीं मिल सका मुआवजा
– मामला बरगढ़ से भैसाना बायपास का
जावरा। लेबड़ नयागांव फोरलेन पर जावरा शहरी क्षैत्र में यातायात के दबाव को देखते हुए बरगढ़ फंटे से हरियाखेड़ा होकर आक्यादेह से मामटखेड़ा, मुण्डलाराम से भैसाना होते हुए पुन: फोरलेन तक बनने वाले बायपास (रिंगरोड़) का निर्माण कार्य चल रहा हैं। उक्त बायपास का निर्माण बरगढ़ फंटे से लेकर हरियाखेड़ा मगरे तक तो हो चुका हैं, लेकिन आक्यादेह फंटे से लेकर मामटखेड़ा, मुण्डराम और भैसाना में जमीन अधिग्रहण नहीं होने के चलते काम रुका, रिटेंडर होने के बाद पुन: काम शुरु हुआ, लेकिन लोक निर्माण विभाग नले किसानों को बगैर मुआवजा दिए काम शुरु कर दिया हैं। ऐसे में परेशान ग्रामीणों ने गुरुवार को जावरा तहसीलदार संदीप इवने से गुहार लगाई। ग्रामीणों से तहसीलदार के साथ ही लोक निर्माण विभाग कार्यालय में पहुंचे लेकिन वहां एसडीएम किरण जमड़ा मौजुद नहीं थी, तो विभाग के इंजिनियिर और कार्यालय के अजय कर्नावट आदि ने किसानों से चर्चा कर उन्है तकनिकी कारण बताते हुए संतुष्ट किया और पुन: रवाना किया।
ग्रामीण बोले जब तक मुआवजा नहीं मिलता नहीं होने देंगे काम –
गुरुवार को तहसीलदार और लोक निर्माण विभाग कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि बगैर मुआवजा दिए विभाग ने सड़क निर्माण का काम शुरु कर दिया हैं, मुआवजा नहीं मिला और काम पुरा हो गया तो उन्है मुआवजा नहीं मिलेगा, ऐसे में ग्रामीणो ने अधिकारियों से स्पष्ट रुप से कहा कि जब तक मुआवजा नहीं मिलता हैं, तब तक काम नहीं करने देंगे। ग्रामीणों की इस चेतावनी के बाद अब विभागीय अधिकारी ग्रामीणों को जल्द से जल्द मुआवजा मिले इस जुगत में लगे हैं।
संपदा 2 के चलते नहीं मिल सका मुआवजा –
लोक निर्माण विभाग के इंजिनियर ने तहसीलदार और ग्रामीणों को बताया के जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई हो चुकी हैं, जिन किसानों को उनकी जमीन का मुआवजा मिलना हैं, उनकी रजिस्ट्री नहीं हो सकी हैं, जिसके चलते मुआवजे की राशि नहीं मिली हैं, पूर्व में संपदा 1 के चलते आसानी से रजिस्ट्री हो जाती थी और ग्रामीणों को मुआवजा राशि जल्दी मिल जाती थी, लेकिन प्रांसेस के चलते संपदा 2 लागू हो गया और कई जमीने इसके अन्तर्गत आ गई, ऐसे में किसानों की जमीन की रजिस्ट्री नहीं हो सकी, जिसके चलते मुआवजा मिलने में देरी हुई हैं, रजिस्ट्री को लेकर जो तकनिकी त्रुटी आ रही हैं उसके लिए जिलाधीश महोदय के साथ विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करवा दिया हैं, वहीं रजिस्ट्री संबंधी दस्तावेज भी रजिस्टार कार्यालय भेज दिए गए हैं, शीघ्र ही ग्रामीणों को मुआवजा मिल जाएगा।
एसडीओ ने नहीं उठाया फोन –
ग्रामीणों की समस्या और मुआवजे को लेकर जब एसडीओ लोक निर्माण विभाग किरण जमड़ा को फोन लगाया तो उन्होने अपना फोन रिसीव नहीं किया।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.