जावरा। श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत मेरा जावरा मेरी अयोध्या की तर्ज पर शहर का नयामालीपुरा भी अयोध्या की तरह सजाया गया है। मठ मंदिर पर आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है। मंदिर के साथ ही पुरे परिसर को सजाया गया है। रपट रोड़ पर स्वागत आकर्षक स्वागत द्वार बनाया गया है, साथ ही मठ मंदिर से लेकर पुरे नयामालीपुरा को केसरिया झंडों और विद्युत सज्जा के साथ सजाया गया है। वहीं बड़ामाली पुरा स्थित श्रीराम मंदिर उत्सव समिति द्वारा महोत्सव के तहत शनिवार को भव्य कलश यात्रा निकाली।
श्रीराम उत्सव समिति ने निकाली कलश यात्रा –
श्री राम उत्सव समिति बड़ा मालीपुरा जावरा द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गई। पुल बाजार स्थित श्री जागनाथ महादेव मंदिर से भव्य कलश यात्रा प्रारंभ हुई जो बजाजखाना, घंटाघर चौराहा, कोठी बाजार, कमानी गेट, डूंगरपुर गेट से होते हुए पुन: श्री राम मंदिर बड़ा मालीपुरा पर पहुंची। श्रीरामजी के जयकारों के साथ निकली कलश यात्रा के मुख्य आकर्षण महिला एवं बालिकाएं सर पर कलश एवं ढोल ढमाकों के साथ युवक युवतिया नाचते गाते हुए चल रही थी। यात्रा में बग्गी में भगवान श्रीराम, लक्ष्मण और सीताजी की वेशभूषा धारण विराजित थे। कलश यात्रा का नगर में पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। यात्रा समाप्ति पर श्री राम मंदिर बड़ा मालीपुरा पर सभी को भोजन प्रसादी कराई गई।
हनुमान चालिसा समिति आज निकालेगी श्रीराम यात्रा –
शहर में श्रीराम नवमी के दिन ऐतिहासिक जुलूस निकालने वाली हनुमान चालिसा समिति 22 जनवरी को होने वाली भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत 21 जनवरी को दोपहर 3 बजे भव्य श्रीराम यात्रा निकाल रही है। जो नयामालीपुरा स्थित मठ मंदिर से प्रारंभ होकर बड़ामालीपुरा, बजाजखाना, कोठी बाजार, नीमचौक, पिंजारवाड़ी, आजाद चौक, सोमवारियां, शुक्रवारियां होते हुए पीपली बाजार पहुंचकर समाप्त होगी।