– 30 हजार से अधिक जायरीनो के लिए पानी के महज 8 टेंकर तथा महज 30 शौचालय ही बनाए गए
– हजारों की संख्या में जुटे जायरीनों के लिए व्यावस्था जुटाने में फैल हुई हुसैन टैकरी की प्रबंध समिति
– कलेक्टर, एसपी से लेकर एसडीएम व सीएसपी तथा थाना प्रभारी भी नए, नहीं समझ पाए कोई भी व्यवस्था
– सुबह से लेकर रात तक हुसैन टैकरी पहुंचने के सिलसिला चलता रहा
जावरा। विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हुसैन टैकरी शरीफ पर होलीका दहन की रात में आयोजीत होने वाले होली चेहल्लुम को लेकर रात में हुसैन टैकरी पर रात में दिखने वाली प्राकृतिक रोशनी की चाह में हजारों जायऱीन खुले आसमान के नीचे रविवार को हुसैन टैकरी पर जुटे। होली चैहल्लुम को लेकर चल रहे तीन दिनी आयोजन में दोपहर को लोभान में बड़ी संख्या में ज़ायरीन शामिल हुए। रात में प्राकृतिक रोशनी के साथ ही विशेष लोभान के लिए रात तक जायरीनों का आना जारी रहा।
हुसैन टैकरी शरीफ पर ऐसी मान्यता है कि जो भी ज़ायरीन चैहल्लुम के दौरान यहां जलने वाली चूल पर से गुजरते है उन्है होलीका दहन के दिन आयोजित होने वाले होली चेहल्लुम में शामिल होना पड़ता है, मान्यता है कि कई बलाए ऐसी है जो प्राकृतिक रोशनी को देखने के बाद भी इंसान को छोड़ती है, ऐसे में हर साल यहां हजारों की तादात में सभी सम्प्रदाय के ज़ायरीन होली चेहल्लुम पर शामिल होते है। रमजान के चलते इस बार मुस्लिम धर्मावलम्बीयों की तादात कम रही, लेकिन गैर मुस्लिम सम्प्रदाय के हजारों लोग इस आयोजन में शामिल हुए।
व्यवस्था जुटाने में प्रबंध समिति हुई फैल –
होली चैहल्लुम को लेकर जुटे हजारों जायरीनों के लिए व्यवस्था जुटाने में हुसैन टैकरी वक्फ प्रबंध समिति फैल रही, तपती धुप में जायरीनों को पीने के पानी के लिए तरसना पड़ा तो चिलचिलाती धुप में बेरिकेट्स में बैठना पड़ा, जायरीनों के लिए कहीं भी टेण्ट या शेड की व्यवस्था नहीं की गई, करीब 30 हजार से अधिक जायरीनों के लिए महज 8 से 9 पानी के टेंकर लगाए गए, जिनसे जायरीनों को गर्म पानी पीना पड़ा। वहीं हजारों की संख्या में आए लोगों के लिए प्रबंध समिति द्वारा महज 30 अस्थायी शोचालय बनाए गए, जिससें गंदगी और बदबु से लोगों को बैठना मुश्किल हो गया।\
कलेक्टर से लेकर थाना प्रभारी तक सब नए –
हुसैन टैकरी पर आयोजित इस होली चेहल्लुम पर कलेक्टर से लेकर एसपी, एसडीएम से लेकर सीएसपी और थाना प्रभारी से लेकर चौकी प्रभारी तक सभी नए अधिकारियों की देख रेख में इस बार व्यवस्था जुटाई गई, होली चैहल्लुम से पहले कलेक्टर तथा एसपी ने एक बार भी यहां की व्यवस्थाओं का जायजा नहीं लिया, जिसके चलते व्यवस्था गड़बड़ाई, बहरहाल आयोजन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल तो तैनात रहा, वहीं राजस्व विभाग की टीम भी जुटी रही लेकिन बेहतर व्यवस्था जुटाने का दंभ भरने वाली प्रबंध समिति भी फैल हो गई। जिसके कारण जायरीनों को परेशानी उठानी पड़ी।
लोभान में उमड़ा जन सैलाब –
हुसैन टैकरी पर होली चैहल्लुम के लिए इस बार भी हजारों की तादात में जायरीन पहुंचे,रविवार को यहां दोपहर में चूल क्षैत्र में सामुहिक लोभान का आयोजन किया गया।जिसमें काफी जाय़रीनों ने लाोभान लिया। वहीं रात में दिखाई देने वाली प्राकृतिक रोशनी के साथ ही होने वाले लोभान के लिए रात तक जायरीनों का आना जारी रहा। भीड़ अधिक होने के चलते प्रशासन के आदेश पर हुसैन टैकरी प्रबंध समिति ने आधी अधुरी व्यवस्थाए जुटाई।