जावरा। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडि या न्यू देहली द्वारा सीए विद्यार्थियों का दीक्षांत समारोह कोनवोकेशन शेरेटन ग्रांड पैलेस इंदौर में आयोजित किया गया। जहां नगर की बेटी ने शहर व परिवार का गौरव बढाया। दीक्षांत समारोह में अतिथि व प्रोफे सर द्वारा शहर की अविना पिता अशोक पोरवाल को सीए की उपाधि (डिग्री) देकर सम्मानित किया गया। इस उपलब्धि पर ईष्ट मित्रों सहित स्नेहजनों ने अविना को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।