– भाजपा जिला उपाध्यक्ष व पूर्व मंडी डायरेक्टर धरमचन्द चपड़ोद ने की मांग
जावरा। प्रदेश की टॉप मंडियों में शामिल जावरा की अरनीयापीथा स्थित कृषि उपज मंडी में आए दिन हो रही चोरियों को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से अरनीयापीथा मंडी में स्थायी पुलिस चौकी आवश्यक है, मंडी के बाहर स्थित दुकान में स्थायी पुलिस चौकी स्थापित करने की मांग भाजपा जिला उपाध्यक्ष तथा पूर्व मंडी डायरेक्टर धरमचन्द चपड़ोद ने प्रशासन को पत्र लिखकर की है। चपड़ोद ने बताया कि मंडी में कई बार चोरी, लूट के साथ ही गोलीकाण्ड भी हो चुका है, किसी भी चोरी का खुलासा अब तक नहीं हो पाया है। जो कि पुलिस प्रशासन की लचरता को दर्शा रहा है। हालही में हुई चोरी के मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। बदमाशों में पुलिस का कोई खौफ नहीं है, जिसके चलते बदमाश मंडी में दिनदहाड़े घुसकर वारदात को अंजाम दे रहे है। मंडी में असामाजिक तत्वों तथा बदमाशों की रोकथाम के लिए मंडी के बाहर बनी खाली पड़ी दुकानों में स्थायी रुप से पुलिस चौकी स्थापित कर दी जाए, ताकि मंडी में अवांछित लोगों का प्रवेश ना हो सके। चपड़ोद ने बताया कि इसके लिए जल्द की सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक डॉ राजेन्द्र पाण्डेय के साथ ही पुलिस अधीक्षक रतलाम से मिलकर पत्र सौपेंगे तथा इस बाबत् चर्चा करेंगे। यदि निवेदन के बाद भी चौकी स्थापित नहीं की गई तो इसके लिए चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। जिसकी जवाबदारी प्रशासन की रहेगी।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.