– एक्सप्रेस वे की कनेक्टिवीटी के लिए रिंग रोड़ और भैसाना में ओव्हरब्रिज अनिवार्य
जावरा। प्रदेश में औद्योगिक विकास का वातावरण बना है।निवेशकों ने उद्योग लगाने में रुचि दिखाई है।
उक्त बात जावरा विधायक डॉ राजेन्द्र पांडेय ने विधानसभा में अनुपूरक बजट में चर्चा करते हुए कही। विधायक ने कहा कि प्रदेश में जन आवश्यकताओं के कार्यो की पूर्ति के लिए प्राथमिकता से प्रावधान किया गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में निवेश को बढ़ावा देने के लिए रीजनल कॉन्क्लेव प्रारंभ की गई, जिसके बेहतर परिणाम प्राप्त हुए। डॉ यादव के यू.के. व जर्मनी की यात्रा में लगभग 78 हजार करोड़ का निवेश आएगा। वही रीजनल कॉन्क्लेव उज्जैन में 283, जबलपुर में 59, ग्वालियर में 47, सागर में 96, रीवा में 85 और नर्मदापुरम में 180 उद्यमियों ने निवेश के लिए आवेदन किया है। विधायक डॉ पांडेय ने संबल योजना में हितग्राहियों की लंबित सहायता राशि को शीघ्र प्रदान करने का आग्रह किया।
रिंगरोड़ और भैसाना में ओव्हरब्रिज अनिवार्य –
ग्रीन फील्ड एक्सेस हाईवे में भूतेड़ा 8 लेन से जावरा-मन्दसौर फोर लेन सड़क तक रहवासियों को हो रही कठिनाई को दूर करते हुए रिंग रोड बनाया जाना अत्यंत आवश्यक है। इसके अलावा जावरा विधानसभा क्षेत्र में मावता से माउखेड़ी से राकोदा-बडायला माताजी मार्ग, कांकरवा से मेहन्दी-तरास्या-अकोली-गोंदीशंकर से मिन्डेश्वर महादेव तक मार्ग निर्माण, उणी से मिंडाजी व भैसाना में ओवर ब्रिज निर्माण कराया जाना आवश्यक है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.