– इंदौर में आयोजित समारोह में किया गया सम्मानित
जावरा। लायंस प्रांत डिस्ट्रिक्ट 3233 जी 1 के अवार्ड समारोह पब्लिक स्कुल परिसर इंदौर में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर यश शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें लायंस क्लब पूर्वाध्यक्ष व लायंस नेत्र चिकित्सालय पूर्व चेयरमैन अनिल धारीवाल को उत्कृष्ट कार्य करने पर लायंस मल्टीपल स्तर पर सेवा अवार्ड व डिस्ट्रिक्ट एप्रीसिएशन अवार्ड से सम्मानित किया गया। साथ ही लायंस क्लब जावरा को बेस्ट सर्विस एक्टिविटी अवार्ड, क्लब कोषाध्यक्ष संदीप रांका को डिस्ट्रिक्ट के एक्सीलेंट कोषाध्यक्ष एवं पूर्वाध्यक्ष पवन मोदी को मल्टीपल व डिस्ट्रिक्ट अवार्ड, पूर्व अध्यक्ष संतोष मैडतवाल को डिस्ट्रिक्ट अवार्ड से स मानित किया गया। अतिथि पूर्व मल्टीपल चेयरमैन कुलभूषण मित्तल, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर इलेक्ट योगेन्द्र रुनवाल, पूर्व गवर्नर डॉ. जवाहर बिहाणी, डॉ. पियूष गाँधी, गुलशन कपूर, रमेश काबरा, साधना सोडानी, रश्मि गुप्ता, डॉ. आईएल मुंदडा, परविंदर भाटिया, रणवीरसिंह चावला व वॉइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अनिल खंडेलवाल, जेपी त्रिपाठी रहे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.