जावरा। जिले के बड़ावदा कस्बै में स्थित श्री अम्बे माता मंदिर से बीती रात अज्ञात बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। चोर मंदिर में घुसे और माताजी की प्रतिमा पर पहले गहने और मुकूट चुरा कर ले गए। मंदिर में चोरी करते हुए बदमाश मंदिर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गए। रात में मंदिर में हुई की सूचना मंदिर पुजारी ने बड़ावदा थाने पर दी। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी हैं।
०००००००००००००००