– अग्नि के फैरे लेकर चढ़ाया तिल, मुुगफली व गुड़, लगाए वाहे गुरु की फतेह के नारे
जावरा। स्टेशन रोड़ स्थित गुरुद्वारा श्री दु:ख निवारण साहिब पर शनिवार को पंजाबी समाज ने लोहड़ी पर्व बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया। शाम 7 बजे से 9 बजे तक ज्ञानी हंसराज सिंह द्वारा शबद कीर्तन गायन किया गया। इसके बाद समाजजन ने गुरुद्वारे के बाहर आग में तिल, मूंगफली,गजक, डाले और वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतेह के जयकारे लगाए। समाज के देवेंद्र सिंह गुर ने बताया नए जोडे व बच्चों को अग्नि के पवित्र फेरे लगवाकर खुशहाली की कामना की गई। गुरुद्वारे में तिल व मिठाई बांटकर खुशियां मनाई।
इस अवसर पर समाज अध्यक्ष अमृत सिंह सेठी, हरपाल सिंह गंभीर, अशोक मोंगा, सतपाल मोंगा, जंगबहादुर सिंह गुर, इंद्रपाल सिंह सेठी, अपारसिंह गंभीर, जसविंदरसिंह खंडूजा, राजिंदरसिंह गंभीर, गुरजीतसिंह गंभीर, कुलजीतसिंह गुर, शैलेंद्रसिंह गुर, रिशु गंभीर, मनजीतसिंह सलूजा, जिम्मी सिंह, टिंकल सिंह आदि समाजजन मौजूद थे।