जावरा। शहर के खाचरौद नाका से लेकर रतलामी गेट तक सीसी रोड़ का काम इन दिनों चल रहा हैं, ठेकेदार ने पूर्व में एक साईड की रोड़ बनाई थी, लेकिन समय पर भुगतान नहीं हुआ तो काम रोक दिया, लेकिन सडक़ को पहले से ही खोद दिया गया था, नपा ने कुछ भुगतान किया तो ठेकेदार ने पुन: काम शुरु कर दिया, और दुसरी और की सडक़ का निर्माण भी शुरु कर दिया। लेकिन दोनो सडक़ो के बीच का हिस्सा अब भी खुदा पड़ा हैं, जो हादसों को न्यौता दे रहा हैं।
शनिवार को सुबह मंडी के सामने वाली खुदी हुई सडक़ पर एक कार अचानक से खुदे हुए हिस्से में उतर गई, जिसे मेहनत मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। अधुरे निर्माण और खुदी हुई सडक़ से इस सडक़ से गुजरने वाले रहवासी खासे परेशान हैं।