– फोरलेन पर जिन नालों की सफाई चंद दिन पहले हुई, उन्ही नालों से उफना गंदा पानी, सर्विस रोड़ पर हुआ जलभराव
– अस्पताल रोड़, पिंजारवाड़ी, स्टेशन रोड़ पर हुआ जलभराव, घंटाघर की दुकानों में घुसा पानी
जावरा। सुबह से हो रही उमस ओर गर्मी से दोपहर में अचानक आई तेज बारिश से लोगों को राहत मिली, दोपहर करीब 1.50 बजे अचानक तेज बारिश का दौर शुरु हुआ, जो करीब 35 से 40 मिनीट तक चला, करीब 40 मिनीट की झमाझम ने शहर में हुए नाले निर्माण और नालों की सफाई की पोल खोल दी। शहर के कई ईलाकों में जल भराव की स्थिति निर्मित हो गई। नालियों की पानी सडक़ों की बह निकला, यहीं गंदा पानी लोगों के घरों और दुकानों में भी घुसा जिससे आम जनता को परेशानी पड़ी। 40 मिनीट झमाझम के बाद मौसम वापस खुल गया, वहीं शाम को फिर से बादल मंडराने लगे। गुरुवार को दोपहर में हुई बारिश के बाद बचे हुए खेतों में बोवनी हो जाएगी।
गुरुवार को दोपहर करीब 1 बजकर 50 मिनीट तक अचानक बारिश शुरु हो गई। बारिश से पूर्व तेज हवाएं चली और मोसम एकदम से पलट गया। देखते ही देखते तेज गति से झमाझम शुरु हो गई। करीब 40 मिनीट तक चली इस बारिश से शहर के स्टेशन रोड़, रतलामी गेट, अस्पताल रोड़, पिंजारवाड़ी से आजाद चौक के साथ ही निचले ईलाकों में जल भराव की स्थिति बन गई। नपा द्वारा करोड़ो रुपए की लागत से बनाए गए रतलामी गेट से खाचरौद नाका होकर सेजावता तक बने नाले की पोल भी बारिश ने खोल दी। अस्पताल रोड़ पर इस नाले का गंदा पानी बाहर निकलकर सडक़ पर बहने लगा। जिससे दुपहिया वाहन चालकों को गंदे पानी के बीच से होकर गुजरना पड़ा। सर्विस रोड़ पर भी भरा पानी –
गुरुवार को दोपहर में हुई बारिश के दौरान रतलाम नाके पर नाले का पानी रतलाम नाके से सुभाष मुरार के पेट्रोप पम्प तक भर गया। उल्लेखनीय है कि हाल ही में नगर पालिका ने अमले ने एमपीआरडीसी के साथ मिलकर फोरलेन पर रतलाम नाके से लेकर चुरु वाला दाल मिल तक बने नाले की सफाई की थी, लेकिन पहली ही तेज बारिश में नाले का पानी सर्विस रोड़ पर जमा हो गया। रतलाम नाके पर सर्विस रोड़ पर पानी भरने की समस्या लम्बे समय से बनी हुई हैं, लेकिन इसका स्थायी हल नहीं निकल पा रहा हैं, जिससे सर्विस रोड़ से लगे ट्रेक्टर शोरुम व अन्य व्यापारियों व रहवासियों को परेशानी उठानी पड़ रही हैं।
भिमाखेड़ी अण्डरब्रिज में भरे पानी में फसी कार –
भिमाखेड़ी रेलवे फाटक पर बनाए गए अण्डब्रिज में हल्की सी बारिश के बाद से ही जल भराव की समस्या पैदा हो गई हैं। दो दिन पहले हुई बारिश का पानी भी इंजन लगाकर निकालना पड़ा था, लेकिन गुरुवार को दोपहर में हुई बारिश के बाद पुन: पानी भर गया, जिससे इस ब्रिज में एक कार फस गई, जिसे रहवासियों ने बड़ी मशक्कत कर बाहर निकाला, ब्रिज में कार फंसने से कार के अंदर तक पानी भर गया था।
००००००००००००००००००००००