जावरा। कौन कहता है आसमान में सुराग नहीं, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारो… इसी बात को सिद्ध करते हुए जावरा विधानसभा के ग्राम मोरिया के विनोद पिता बसंतीलाल ओरा धाकड़ द्वारा आईआईटी बॉम्बे से पढ़ाई करने के बाद एक मल्टीनेशनल कंपनी में 26 लाख की नौकरी छोडक़र एमपीपीएससी राज्य वन सेवा परीक्षा 2021 में सफलता प्राप्त करते हुए फॉरेस्ट रेंजर में सेलेक्ट हुए तथा एसीएफ (एसडीओ फोरेस्ट) पद पर फस्र्ट वेटिंग प्राप्त की। गांव से पहले प्राशसनिक अधिकारी बनने पर ग्रामीणजनों में खुशियों का माहौल बना हुआ है। उल्लेखनीय है कि इनके छोटे भाई संजय ओरा धाकड़ पूर्व से ही राजस्व विभाग में पटवारी के पद पर कार्यरत है। धाकड़ की इस सफलता पर समुचे विधानसभा क्षैत्र के साथ ही समुचे धाकड़ समाज में हर्ष व्याप्त हैं।