– भगतसिंह महाविद्यालय में जावरा और आलोट विधानसभा की मतदान सामग्री वितरित
– कलेक्टर और एसपी ने किया निरीक्षण दिए आवश्यक दिशा निर्देश
– इस चुनाव में पुरुषों के मुकाबले 260 महिला मतदाता अधिक
जावरा। लोकसभा चुनाव को लेकर सोमवार को सुबह से मतदान प्रारंभ होगा, इसके लिए रविवार को सुबह से जावरा के भगतसिंह शासकीय महाविद्यालय के मैदान पर मतदान करवाने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों का मैला लगा। सुबह 6 बजे से सामग्री वितरित करने का काम प्रारंभ हुआ और करीब 11 बजे तक सामग्री वितरित होकर मतदान दल रवाना हुए। सामग्री वितरण के दौरान कलेक्टर राजेश बाथम, एसपी राहुल कुमार लोढ़ा भी जावरा पहुंचे और निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर, एसपी ने बताया कि मतदान केन्द्र से 100 मीटर के अंदर मतदाता के अलावा कोई भी अवांछित व्यक्ति नहीं दिखाई देना चाहिए, वहीं मतदान केन्द्र से 200 मीटर की दूरी पर राजनैतिक दलों की टेबल लगना चाहिए, वहां पर केवल पार्टी सिम्बाल का एक बैनर या झंडा लगाया जा सकता हैं, 200 मीटर पर लगी टेबल या 100 मीटर के अंदर यदि कोई प्रचार करता या मतदान की अपील करते मिला तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। सहायक निर्वाचन अधिकारी ओर एसडीएम राधा महंत ने बताया कि कॉलेज मैदान पर मतदान दलों को सामग्री वितरित की गई हैं, गर्मी के राहत दिलाने के लिए कुलर के साथ ही फोगिंग सिस्टम भी लगाया गया था ताकि गर्मी का असर कम हो, सामग्री लेकर सभी मतदान दलों को बसों से मतदान केन्द्र पर पहुंचाया हैं। इस दौरान सीएसपी दुर्गेश आर्मो, एसडीओपी शक्तिसिंह चौहान, तहसीलदार संदीप इवने के साथ चुनाव ड्यूटी में लगे अधिकारी व कर्मचारी मौजुद रहे।
पुरुषों के मुकाबले 260 महिला वोटर अधिक –
सहायक निर्वाचन अधिकारी राधा महंत ने बताया कि जावरा विधानसभा में इस बार 233 सर्विंस मतदाता सहित 2 लाख 38 हजार 111 कुल मतदाता हैं, जिनमें 1 लाख 18 हजार 921 पुरुष तथा 1 लाख 19 हजार 181 तथा 9 अन्य मतदाता हैं। इस प्रकार विधानसभा में पुरुष मतदाताओं के तुलना में करीब 260 महिला मतदाता की संख्या अधिक हैं। महिलाओं के लिए इस बार 20 पिंक पोलिंग बुथ बनाए हैं, जिन पर सभी महिला कर्मचारियों को तैनात किया गया हैं। 1244 कर्मचारी तैनात किए पोलिंग बुथों पर –
सहायक निर्वाचन अधिकारी राधा महंत ने बताया कि जावरा-मंदसौर लोक सभा निवार्चन में जावरा विधानसभा में 276 पोलिंग बुथ हैं, जिनमें से 88 संवेदनशील, 20 पिंक पोलिंग बुथ, 05 आदर्श पोलिंग बुथ बनाए गए हैं, जिनमें से 138 पोलिंग बुथों पर सीसीटीवी सर्विलांस के तहत वेब कास्टिंग की गई हैं। 276 मतदान केन्द्रों के लिए 22 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए हैं, जिनके साथ 27 रिर्जव दल रहेगा। करीब 46 बस रूटों से मतदान करवाने वाले पीठासीन अधिकारी सहित पी1, पी2, पी3 मिलाकर करीब 1244 कर्मचारियों को तैनात किया गया हैं। सभी मतदान केन्द्रों पर गर्मियों के तहत कुलर और पंखों का इंतजाम भी किया गया हैं। सुरक्षा में तैनात किए 544 पुलिस –
सीएसपी दुर्गेश आर्मो ने बताया कि जिले में जावरा विधानसभा में सर्वाधिक मतदान केन्द्र हैं। जिनकी सुरक्षा में 544 पुलिस जवानों को तैनात किया गया हैं। जिनमें 154 जवान मेघालय और राजस्थान से मिले हैं, शेष 390 जिला पुलिस फोर्स तथा होमगार्ड के जवान तैनात किए गए हैं। जावरा विधानसभा के 88 संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर सीएपीएफ के जवानों को तैनात किया गया हैं।