– स्वास्थ विभाग के कर्मचारी घर घर जाकर देगे जनसंख्या नियंत्रण को लेकर जानकारी
जावरा। भारत देश में बढ़ती जनसंख्या वृद्धि को रोकने के लिए 11 जुलाई विश्व जनसंख्या दिवस से जनसंख्या स्थिरता माह मनाया जाएगा जो कि 11 अगस्त तक चलेगा। स्वास्थ विभाग के शैलेन्द्र कुमार दवे ने बताया कि इस माह के अन्तर्गत जनसंख्या में वृद्धि के दुष्परिणामों के बारे में दंपत्तियों को बताया जाएगा। जनसंख्या स्थिरता माह के दौरान स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर जनसंख्या नियंत्रण के उपायों के बारे में परिवार नियोजन के साधनों की जानकारी देंगे। इस में पुरुष एवं महिला नसबंदी की जानकारी के साथ ही क्षतिपूर्ति राशि की जानकारी दी जाएगी। चिकित्सालय प्रभारी डा दीपक पालडिय़ा ने बताया कि नसबंदी ऑपरेशन में मात्र पांच से दस मिनट लगते हैं, भर्ती होने की आवश्यकता नहीं है कापर टी, गर्भ निरोधक गोलियां भी गर्भ धारण को रोकने में सरल, सुरक्षित एवम विश्वसनीय साधन है, इनके उपयोग से एड्स एवम यौन रोगों को रोका जा सकता है, अवांछित गर्भ धारण के कारण मातृ मृत्यु दर स्वास्थ्य संबंधी जटिलता होती हैं। नवजात शिशु के स्वास्थ्य पर इसका बुरा असर पड़ता है,सीबीएमओ डॉक्टर शंकरलाल खराड़ी, बीईई बसंतीलाल मईडा, बीपीएम रघुनंदन पाटीदार ने स्वास्थ्य कर्मियो को इस अभियान को सफल बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि आज देश की आबादी 140 करोड़ से अधिक हो गई है जनसंख्या नियंत्रण अति आवश्यक हैं। मेटरनिटी हॉस्पिटल जावरा में प्रतिदिन डा दीपक पालडिय़ा (एमएस) द्वारा नसबंदी ऑपरेशन किये जा रहे हैं।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.