- थाना माणकचौक रतलाम की बड़ी कार्रवाई
रतलाम। जिले भर में अवैध मादक पदार्थो का सेवन करने वाले, क्रय और विक्रय करने वालों के साथ इनकी तस्करी करने वालों के खिलाफ रतलाम एसपी अमित कुमारा द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत माणकचौक पुलिस को बड़ी सफलता मिली हैं, पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ एमडी की तस्करी करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया हैं। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने करीब 50 ग्राम एमडी भी बरामद की हैं। मामले में एक आरोपी फरार हैं।
एसपी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा एवं नगर पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र घनघोरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माणकचौक सुरेन्द्रसिह गडरिया की विशेष टीम ने 07 दिसंबर को मुखबिर की सूचना पर आरोपी फऱाज पिता मो.अय्युब जाति खोकर (25 निवासी म.न.35/59 कुंजड़ो का वास रतलाम के कब्जे से 50 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी (ड्रग्स) जिसकी किमत लगभग 5 लाख रूपये के साथ मां कालीका विहार कालोनी पानी की टंकी के पास मथुरी रोड़ रतलाम से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस की धारा 8/22,29 के तहत प्रकरण दर्ज कर जप्तशुदा मादक पदार्थ के सम्बंध मे पुछताछ करते आरोपी के द्वारा जप्तशुदा मादक पदार्थ मोईन खान निवासी जावरा हा.मु. कोटड़ी जिला प्रतापगढ़ (राज) से खरीदना बताया। फरार आरोपी मोईन की तलाश की जा रही है ।
इनकी पुलिसकर्मियों की भूमिका रही सराहनीय –
अवैध मादक पदार्थ के साथ आरोपी को पकडऩे में निरीक्षक सुरेन्द्रसिह गडरिया थाना प्रभारी माणकचौक, उनि राजा तिवारी (प्रभारी सायबर सेल), अमित शर्मा, दीपक डामोर, प्रवीण वास्कले, सउनि बसील गणावा, प्र.आर. मनमोहन शर्मा, विकास बोरासी, आर विपुल भावसार, नीलेश शर्मा, लोकेंद्र सोनी, राजेश परिहार, हर्षल शर्मा, रणवीरसिंह, राजेन्द्रसिंह, हरिओम आकोदिया, संदीप शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।