अंतरिक्ष ओलंपियाड जूनियर स्पेस प्रतियोगिता में इंटरनेशनल लेवल पर पाया पहला स्थान
जावरा। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के स्कॉलर्स पब्लिक स्कूल, जावरा की छात्रा सिध्दि जैन पिता -मनीष जैन ग्राम-ढोढर ने अंतरिक्ष ओलंपियाड जूनियर स्पेस प्रतियोगिता में इंटरनेशनल लेवल पर आठवां तथा स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया, और इस प्रतियोगिता में उन्होंने अपनी प्रतिभा से अपनी एक अलग पहचान बनाई।
आईएसआरओ (ISRO) के हैदराबाद केंद्र में सिद्धि जैन को विशेष समारोह में आमंत्रित किया गया है, जिसमें छात्रा और शिक्षिका राबिया एरा को सम्मान समारोह में पहुंचे एवं स्पेस और रिसर्च की अनेक जानकारियों को हासिल की
इसरो के साइंटिस्ट श्रीनिवास रेड्डी, ग्रुप डायरेक्टर डॉ श्रीनिवास राओ, हेड ऑफ़ आउटरीच NRSC विवि गणेश सभी ने छात्रा की उपलब्धि की प्रशंसा की और सम्मानित किया ।

®स्कॉलर्स पब्लिक स्कूल, जावरा की प्राचार्या दिशा कोठारी, अवंतिका ओरा तथा दीक्षांत एरिया, राबिया एरा, सचिन ओरा एवं समस्त विद्यालय परिवार द्वारा छात्रा के उज्जवल भविष्य के लिए सम्मानित कर मनोबल बढ़ाया गया।