– जावरा विधानसभा के प्रत्येक गांव के हायर सेकेण्डरी स्कूलों में की जा रही ब्लड ग्रुप की जांच
– विद्यार्थियों को बांटे जा रहे कार्ड
– रेयर और नेगेटिव ब्लड ग्रुप वालों की बन रही सूची, ताकि अपातकालीन स्थिति में तत्काल उपलब्ध हो सके ब्लड
– अब तक कुल 1820 विद्यार्थियों को बांट चुके है कार्ड
जावरा। अक्सर देखने में आता है कि किसी गंभीर बिमारी या ऑपरेशन के दौरान किसी रेयर या नेगेटिव ब्लड ग्रुप की आवश्यकता होने पर ब्लड की उपलब्धता नहीं होती है, रेयर ब्लड के लिए मरीज के परीजनों के इधर उधर भटकना पड़ता है, जिसमें उनका समय और पैसा दोनो बर्बाद होता है, आम जनता की इस परेशानी को समझते हुए जिला पंचायत सदस्य डीपी धाकड़ ने इन दिनों नई मुहिम छेड रखी है। धाकड़ जावरा विधानसभा के प्रत्येक गांव जहां हाई स्कूल व हायर सेकेण्डरी स्कूल संचालित है, वहां पहुंचकर विद्यार्थियों के रक्त समूह की जांच कर उन्है कार्ड वितरित कर रहे है और साथ ही रेयर और नेगेटिब ब्लड ग्रुप वाले विद्यार्थियों और उनके परिवारजनों की सूची तैयार कर रहे है। डीपी धाकड़ का कहना है वे गांव गांव में रेयर और नेगेटिव ब्लड देने वालों की पूरी टीम तैयार कर रहे है, ताकि कोई गरीब इंसान रक्त के अभाव में परेशान ना हो।
धाकड़ के इस अभियान के तहत ग्रामीण जनप्रतिनिधियों तथा मेडिकल टीम के साथ धाकड़ ने शनिवार को विधानसभा के गांव माताजी बड़ायला, रियावन और नांदलेटा में विद्यार्थियों का रक्त परीक्षण किया गया। जिसके बाद अब रक्त परीक्षण का आंकड़ा 1820 तक पहुंच गया। जिसमें नेगेटिव गु्रप की संख्या 108 रही है, एक हजार बच्चों पर सो बच्चों का ब्लड ग्रुप नेगेटिव मिला है, जिसके बाद अब विधानसभा के साथ ही जहां भी आवश्यकता होगी वहां नेगेटिव तथा रेयर ब्लड ग्रुप की कमि को पुरा किया जा सकेगा।
डीपी धाकड़ ने बताया कि उनका यह अभियान लगातार जारी रहेगा। करीब 1 हजार से अधिक रेयर और नेगेटिव ब्लड ग्रुप वाले लोगों की टीम ग्रामीण अंचल में ब्लड डोनेट करने वालों की सूची तैयार करना उनका लक्ष्य है। जिन बच्चों के ब्लड ग्रुप नेगेटिव या रेयर मिल रहे है उनके परिवार वालों की भी नि:शुल्क जांच की व्यवस्था की जा रही है।
अभियान के तहत जिला पंचायत सदस्य धाकड़ विद्यार्थियों से रुबरु होकर मेडिकल संबंधी अवेयनेस की जानकारी भी बच्चों को दे रहे है। शनिवार को माताजी बडायला में कार्ड वितरण कार्यक्रम में ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप राव मंडलोई , पूर्व मंडी अध्यक्ष नंदराम शाह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मोहनलाल सेकेट्री, जीवनसिंह, निर्मल पाटीदार, हीरालाल प्रजापत के साथ स्कूल प्राचार्य व स्टॉफ मौजुद रहा।