– लहसुन मंडी में किसानो की लहसुन के साथ अब व्यापारी के गौदाम भी सुरक्षित नहीं
जावरा। शहर के खाचरौद नाका स्थित लहसुन मंडी में आए दिन लहसुन चोरी की घटनाए आम हो गई है। मंडी में प्रांगण में रखी किसानों की लहसुन के साथ ही अब मंडी व्यापारियों के गोदामों में रखी लहसुन भी सुरक्षित नहीं है। ऐसा ही एक मामला गोदाम में व्यापारी द्वारा रखे माल को जब गाड़ी में भरने लगे तो प्रकाश में आया।
लहसुन का व्यापार करने वाली फर्म शाह टेडर्स के संचालक ने अपने गोदामें लहसुन के कट्टे रखे थे, जिसे गाड़ी में भरकर बाहर भेजना था, व्यापारी ने जब माल बाहर भेजने के लिए गोदाम पर गाड़ी लगवाई तो व्यापारी द्वारा रखे गए लहसुन के कट्टों में करीब 5 कट्टे कम मिले। जिस पर उन्होने गोदाम में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो उसमें लेकिन गत 21 व 22 की रात करीब 2 बजे गोदाम के ऊपर के रास्ते से दो लोग आते दिखे और कट़्टे चुराते नजर आए। सीसीटीवी फुटेज में कट़्टे चुराने वालों मे से एक की पहचान की गई, जिसके बाद गुरुवार उसे मंडी प्रांगण से ही पकड़ा और पुलिस के हवाले किया। पुछताछ में पकड़े गए आरोपी ने उसके तीन और साथियों का नाम बताया। जिस पर पुलिस ने एक और आरोपी को पकड़कर पुछताछ कि तो दोनो ने कट्टो को बेचना बताया। मामले में पुलिस दो आरोपियों की तलाश में जुटी है, वहीं मंडी में अब तक हुई चोरियों के संबंध में भी पुलिस पुछताछ कर रही है।