– रतलाम पुलिस की अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध कार्रवाई जारी
– 60 किलो 600 ग्राम डोडाचूरा सहित स्विफ्ट कार जप्त*
जावरा। पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार(भा.पु.से.) व्दारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही कर अंकुश लगाने हेतु सभी थानो को निर्देशित किया गया है । जिसके अंन्तर्गत पुलिस अधीक्षक रतलाम के निर्देशन मे अति.पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा व नगर पुलिस अधीक्षक जावरा दुर्गेश आर्मो के मार्गदर्शन मे थाना औ. क्षैत्र. जावरा के थाना प्रभारी निरी. मुनेन्द्र गौतम के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी।
गठित टीम को मुखबिर सूचना मिली कि ग्रे कलर की स्विफ्ट कार क्र GJ 27 TD 7444 मामटखेङा से मुंडली की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते पर खङी है उक्त कार मे अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा के कट्टे भरे हुए है कार लावारीस हालत मे खङी है जिसके आस पास कोई व्यक्ति नही है। जो सूचना पर तत्काल टीम रवाना कर मुखबीर बताये स्थान पर पहुची तो रास्ते के नीचे गहरे गड्ढे में ग्रे (कार्बन) कलर की स्विफ्ट कार क्र.GJ 27 TD 7444 खड़ी दिखाई दी। जिसके पीछे का बम्पर व नंबर प्लेट नही थी कार के आगे GJ 27 TD 7444 नंबर की प्लेट लगी थी। जिसके कांच व फाटके बंद थी। जिसकी तलाशी लेते कार मे 60 किलो 600 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा किमती 1,20,000 रुपये व ग्रे (कार्बन) कलर की स्विफ्ट कार क्र.GJ 27 TD 7444 कीमती करीबन 500000 रुपये मिली। जिसे मौके पर जप्ती की कार्यवाही कर आरोपी की तलाश की जा रही है तथा थाना औ.क्षैत्र.जावरा पर धारा 8/15 एन,डी.पी.एस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । विवेचना के दौरान आरोपी की तलाश व अवैध मादक पदार्थ के स्त्रोत एवं अन्य आरोपियों के सम्बन्ध मे तलाश की जा रही है।
*जप्तशुदा मश्रुका –* 60 किलो 600 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा किमती 1,20,000 रुपये व ग्रे (कार्बन) कलर की स्विफ्ट कार क्र.GJ 27 TD 7444 कीमती करीबन 500000 रुपये
*सरहानीयभूमिकाः-* थाना प्रभारी निरीक्षक मुनेन्द्र गौतम,उनि राकेश मेहरा,सउनि जसराज चन्देल,प्र.आर. संजय आंजना, प्रआर हर्षवर्धनसिह , प्र आऱ विष्णु चंन्द्रावत, आर मनोहर गायरी , आर विनोद माली ,आरक्षक दीपराजसिंह, आर हरदीप म.आर कौशल्या धनगर, आर शादाब बैग , आर चेतन राठोर,आर योगेश, आर शक्तिसिंह,थाना औद्यौगिक क्षैत्र जावरा