– मामला जावरा के समीप ग्राम भीमाखेड़ी का, औद्योगिक क्षैत्र पुलिस थाने पर हुआ प्रकरण दर्ज
जावरा। कलयुग में बहु और ससुर के पवित्र रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना उजागर हुई हैं। समीपस्थ ग्राम भीमाखेड़ी में एक बहु ने अपने ही ससुर पर दुष्कर्म करने आरोप लगाते हुए रतलाम पहुंचकर एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ज्ञापन सौंपा। जिसके बाद एसपी के आदेश पर औद्योगिक क्षैत्र पुलिस थाना पर आरोपी ससुर पर धारा 376 के तहत प्रकरण दर्ज किया हैं, आरोपी की गिरफ्तारी होना शेष हैं। पीडि़त बहु ने अपने परिजनों के साथ रतलाम पहुंचकर एसपी को आवेदन दिया था, जिसमें उसने बताया कि वह 500 अशोक नगर एयरपोर्ट रोड इंदौर में निवासरत हैं, उसकी शादी महावीर नगर भीमाखेडी फाटक जावरा जिला रतलाम में हिन्दू रिति रिवाज के अनुसार हुई थी। वह बड़ी खुशहाल जीवन व्यतीत दिला देखा परंतु एक वर्ष पूर्व उसके ससुर ने डरा धमकाकर जबरदस्ती उसके साथ कई बार शारिरीक संबंध बनाए एवं अप्राकृक्तिक कृत्य भी किया। उसे बार-बार उसके पिता जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, मां जो कि पिछले 2 वर्ष से कैंसर की बीमारी से पीडि़त हॅैं, ऐसे में उसका ससुर उसे बार-बार कहता है कि तेरी शादी में मैंने लाखों रुपया खर्च किया है या तो तू वह पैसा मुझे लाकर दे नहीं तो मैं जो कहता हूँ वह मेरे साथ कर, या वे पैसा में तेरे शरीर से वसूल करूंगा। मेरे विरोध करने पर मारपीट कर एवं चाकू दिखाकर उसके साथ संबंध बनाता था और यह कहकर मेरी बगैर सहमति के कई बार यौन शोषण किया मेरे पति एवं मेरे देवर जिनकी दुकान घर से करीब 12 कि.मी. दूर बड़ायला माता में स्थित है। जो कि घर से काफी दूर है एवं मेरी ननंद एवं मेरी सास को छोटे मोटे कार्यक्रम में भेजकर इस प्रकार का शारीरिक एवं मानसिक शोषण करता था एवं मुझे धमकी देता था कि को यह घटना बताई तो यह मेरी हत्या करवा देगा एवं मैंने यह घटना मेरे पति को भी बताई लेकिन उसने मेरी बार विश्वास करते हुए मेरे साथ मारपीट की एवं मुझे घर से बाहर निकाल दिया और मुझे तलाक की धमकी दी इस कारण में चूप रही। लेकिन मैने हिम्मत करके यह घटना अपनी बहन के पति व बहन को बताई। जिसके बाद उनके साथ आकर रिपोर्ट दर्ज करवाने हेतु आवेदन दिया हैं।
आरोपी की तलाश जारी हैं –
उक्त मामले में सीएसपी दुर्गेश आर्मो का कहना है कि पीडि़ता के आवेदन पर आरोपी ससुर पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया हैं, पीडि़ता के बयान भी हो चुके हैं, आरोपी अभी फरार हैं, उसकी तलाश जारी हैं।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.