– ३ कुख्यात अंतरराज्यीय सिकलीगर बदमाशों को हथियार ले जाते रंगे हाथों पकड़ा
– तीनों हिस्ट्रीशीटर आरोपियों पर कई राज्यों में दर्ज है अपराध
धार। आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए धार पुलिस द्वारा द्वारा थाना गंधवानी क्षेत्र से एक बहुत बडे अंतरराज्जीय अवैध शस्त्र निर्माण की फेक्ट्री का पर्दाफाश किया गया एवं शस्त्र निर्माण करने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया गया। गिरोह में शातीर बदमाश तथा हिस्ट्रीशिटर तीन मुख्य आरोपियों को पुलिस ने हथियार ले जाते हुए रंगे हाथों पकड़ा है।
पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना एवं पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर रेंज (ग्रामीण) राकेश कुमार गुप्ता के निर्देश पर थाना कुक्षी पुलिस थाना मनावर एवं सायबर सेल धार पुलिस टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए अवैध आर्म्स निर्माता व सप्लाय करने वाले थाना गंधवानी क्षेत्रांतर्गत ग्राम बारिया के रहने वाले 03 कुख्यात अंतरराज्यीय सिकलीगर बदमाशो को पकडऩे में मिली सफलता। कुख्यात बदमाश ईश्वर पिता प्रधानसिंह सिकलीगर निवासी बारिया थाना गंधवानी व उसके 02 अन्य साथी आरोपी तखदीरसिंह पिता प्रीतमसिंह सिकलीकर व जतनसिंह पिता भीमसिंह सिकलीगर को अवैध हथियार ले जाते गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक धार मनोज कुमार सिंह ने अवैध आग्नेय अस्त्र, हथियार निर्माण एवं बिक्री को जड़ से नष्ट करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. इंद्रजीत बाकलवार के मार्गदर्शन में जिले के समस्त एसडीओपी एवं थाना प्रभारियों को अवैध हथियार, आर्म्स निर्माण एवं विक्रय करने वाले आरोपियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त वैधानिक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है।
आरोपियों के कब्जे से बड़ी मात्रा में मिले हथियार –
आरोपियो के कब्जे से पुलिस को अब तक कुल 149 नग देशी 12 बोर के कट्टे, 02 देशी पिस्टल, 13 जिंदा कारतूस व 01 पल्सर मोटर सायकल व अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री में उपयोग किए जाने वाले उपकरण मिलाकर कुल मश्रुका कीमती 31 लाख 56 हजार 500 रुपये का जप्त (कुल – 151 नग, 13 जिंदा कारतूस)। आरोपी ईश्वर सिंह बरनाला पर मध्यप्रदेश सहित अन्य 05 राज्यों में कुल 35 गंभीर अपराध। आरोपी ईश्वर मध्यप्रदेश राज्य के 10 अपराधों में से 05 अपराधों में वांटेड(फरार) है, जिसमें थाना नौगांव के अपराध में आरोपी की गिरफ्तारी पर 10 हजार का ईनाम घोषित है।आरोपी तखदीर सिंह पिता प्रीतमसिंह बरनाला निवासी बारिया थाना गंधवानी के कब्जे से 09 नग 12 बोर के कट्टे, 01 नग जिंदा कारतूस व ग्राम बारिया स्थित फैक्ट्री के पास से 25 कट्टे कुल मश्रुका कीमत 6,80,000 रुपये जप्त किए है,आरोपी तखदीर पंजाब राज्य के 01 वांटेड(फरार) है। आरोपी जतनसिंह पिता भीमसिंह छाबडा निवासी बारिया थाना गंधवानी के कब्जे से 13 नग देशी 12 बोर के कट्टे व 02 नग 12 बोर के कारतूस जप्त व ग्राम बारिया स्थित फैक्ट्री के पास से 29 कट्टे कुल मश्रुका कीमत 8,41,000 रुपये जप्त किए है। आरोपी जतनसिंह कर्नाटक राज्य के 01 व तेलगांना राज्य के 01 कुल 02 अपराध में वांटेड(फरार) है।
बारिया के जंगल में लगा रखी अवैध हथियार की फैक्ट्री –
आरोपी ईश्वर पिता प्रधान सिकलीकर निवासी बारिया म.प्र., राजस्थान, गुजरात, दिल्ली, हरियाणा, कर्नाटक में करीब 35 अपराध पंजीबद्ध होकर फरार होना पाया गया जिसमें अधिकतम फायर आर्मस के गंभीर अपराध पंजीबद्ध होने से थाना कुक्षी व सायबर सेल टीम द्वारा तीनो आरोपियों से आर्म सप्लाई व अवैध हथियार बनाने के बारे में सख्ती से पुछताछ करते हुए तीने ने बताया की हम लोग आपस में मिलकर हमाने गांव बारिया के जंगल में स्थित टापरी में हथियार बनाने का कारखाना संचालित करते है तथा हथियार बनाकर वही जमीन में गाड देते है तथा बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर उनको समय-समय पर अन्य राज्यों में जाकर सप्लाई करते है। संयुक्त पुलिस टीम द्वारा तीनो आरोपियो की निशादेही पर उनके द्वारा बताए गए स्थान थाना गंधवानी के ग्राम बारिया के जंगल से अवैध हथियार की सघन तलाशी की गई। जहा संयुक्त टीम को कुल 102 नग देशी कट्टे 12 बोर के व हथियार बनाने के उपकरण- एक हाथ भट्टी, 05 लोहे की हथोड़ी, 01 ग्राइंडर काटने वाला, 03 कनाश, 04 आरी के पत्ते, लोहे का पाईप, 03 लोहे की सांसी, 03 छैनी, 02 पिस्टल के फरमा, 02 पतरे के टुकड़े को विधिवत जप्त किए गए।
एसपी ने की नगद पुरुस्कार की घोषणा –
उपरोक्त कार्यवाही में एसडीओपी कुक्षी सुनील गुप्ता, एसडीओपी मनावर धीरज बब्बर, थाना प्रभारी कुक्षी निरीक्षक राजेश यादव, थाना प्रभारी गंधवानी कैलाश बारिया, सायबर शाखा प्रभारी भेरुसिंह देवड़ा, उनि संतोष पाटीदार, उनि विजय वास्कले, उनि अभिषेक जाधव, उनि जितेन्द्र बघेल, सउनि रामसिंह गौर,सउनि चंचलसिंह चौहान, प्रआर. राजेश, आर. विजय, प्रआर. सर्वेश सिंह, प्रआऱ आमिर, प्रआर प्रमोद, प्रआर सतीश, प्रआर नितिन, आर. बलराम, आर. शैलेन्द्र, आर. प्रशांत, आर. भानु, आर. अंकित, आर. राहुल, आर. शुभम, आर. जितेन्द्र, आर. गंगाराम, आर. प्रदीप, आर. नीरज, आर. चालक सज्जन का विशेष योगदान रहा है। पुलिस अधीक्षक धार द्वारा समूची टीम को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।