– दोनो हादसे पिपलौदा थाना क्षैत्रान्तर्गत
– सोमवार को दोनो का जावरा के सरकारी अस्पताल में हुआ पीएम
जावरा। पिपलौदा तहसील के गांव उपरवाड़ा के समीप एक ट्रेक्टर पलटी खाने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। महिला का जावरा सरकारी अस्पताल में पीएम कर शव परिजनों को सौंपा गया।
पिपलौदा थाना प्रभारी विक्रमसिंह चौहान ने बताया कि उपरवाड़ा निवासी मुकेश पिता आसाराम पाटीदार अपनी पत्नी गंगा बाई तथा पूत्र अभिमन्यु के साथ सोमवार को सुबह अपने ट्रेक्टर पर सवार होकर उपरवाड़ा सुजापुर रोड़ की ओर निकले थे, अचानक ट्रेक्टर का संतुलन बिगड़ गया और वह रोड़ के समीप स्थित खाई में जा गिरा, जिससे ट्रेक्टर पर सवार गंगा बाई पति मुकेश पाटीदार (30) ट्रेक्टर के नीचे दब गई, वहीं खाई में पानी भरा होने से उसका पूत्र अभिमन्यु (12) उसमें जा गिरा, जिससे अभिमन्यु को किसी प्रकार की चोंट नहीं आई, संतुलन बिगडऩे से ट्रेक्टर चला रहा मुकेश भी घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। तीनों को ग्रामीणों ने घायल अवस्था में जावरा के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने गंगाबाई को ट्रेक्टर के नीचे दबने से मृत घोषित किया। मुकेश का निजी अस्पताल में उपचार जारी है, जबकि अभिमन्यु को कोई चोंंट नहीं आई है। हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हुई, ग्रामीणों ने तीनों को अस्पताल पहुंचाया।
मोटर साईकल टकराने से युवक की मौत –
पिपलौदा थाना प्रभारी चौहान ने बताया कि अयाना पंचेवा रोड़ पर रविवार की रात में नोलखा सरकारी स्कूल के पास दो मोटर साईकल आपस में भीड़ गई, जिसमें अर्जुन पिता देवराम नायक (30) निवासी पिण्डवासा गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसमें जावरा सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सेामवार को पीएम कर शव परिजनों को सुपूर्द किया गया।