जावरा। जहाँ चाह, वहाँ राह की कहावत को चरितार्थ करते हुए हाटपिपलिया में मारूति शिक्षा समिति द्वारा महिला दिवस का जीवंत उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण की प्रेरणादायक हस्ती राष्ट्रपति पुरुस्कार प्राप्त बबली गंभीर, भगतसिंह कॉलेज की प्राध्यापक डॉ आभा सक्सेना, भावना भट्ट, युवराजसिंह चौहान (ब्लॉक समन्वयक, जनअभियान परिषद) अतिथि के रुप में मौजुद रहे। आयोजन में पीपीएल कंपनी के अतुल मकोड़े, एलडीएम दिलीप सेठिया, नाबार्ड के एन.के. सोनी भी विशेष रुप से उपस्थित रहे। उत्सव की शुरुआत भावपूर्ण सरस्वती वंदना से हुई, ललिता शर्मा ने अतिथियों का परिचय दिया। स्थानीय महिलाओं ने मंच संभाला और मालवीय लोक गीतों और महिला सशक्तिकरण के सार पर भाषण देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
अतिथियों ने सम्बोधित कर संस्था द्वारा किए जा रहे प्रयासों को सराहा। अतिथियोंने हाटपिपलिया बांस क्लस्टर की शुद्ध यात्रा की सराहना की और महिलाओं के लिए सरकारी योजनाओं के महत्व पर जोर दिया। संचालन करते हुए अंजलि इवने ने महिला कल्याण में मारुति शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति की पहल की घोषणा की और क्लॉथ सेनेटरी पैड पर ध्यान केंद्रित करते हुए आशा – उद्यमिता परियोजना की शुरुआत की। आभार मारुति शिक्षा और सामाजिक कल्याण समिति की सचिव अंकिता ठाकुर ने माना। आयोजन में आसपास की 100 से अधिक महिलाएं मौजुद रही।