जावरा। लायंस क्लब जावरा के प्रति कर्तव्यनिष्ठता के साथ समर्पण जिम्मेदारी को स्वीकार कर कार्य करतें हुए लगातार लायंस क्लब जावरा को गौरवान्वित कर रहें इसी का परिणाम यह है कि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर यश शर्मा द्वारा समय पर इंटरनेशनल ड्युज, डिस्ट्रिक्ट ड्युज भरने एवं सभी गतिविधिया समय पर भरने के लिए लायंस क्लब जावरा को कुबैर अवार्ड से सम्मानित किया गया। उक्त अवार्ड मल्टीपल के पुर्व कोषाध्यक्ष राजेन्द्र गर्ग द्वारा क्लब के अध्यक्ष अजय सकलेचा, सचिव रजत सोनी, कोषाध्यक्ष संदीप रांका को प्रदान किया गया। इस अवसर पर क्लब पुर्वाध्यक्ष अनिल धारीवाल, विजय पामेचा, घनश्याम रामनानी, अरुण संघवी, हरिनारायण अरोड़ा, सजी वर्गीस, रजनीकांत शाह, अवधनारायण पालिवाल, धरमचंद चपडोद, डॉ शैलेन्द्र पाण्डेय, बालमुकुन्द गर्ग, पंकज काठेड, मनीष कोचर, अभय काठेड, साबीर सेठ, प्रकाश अरोड़ा, नरेन्द्र संघवी आदि उपस्थित थे।