– अब नव मतदाताओं को एप्रोच करेंगा छात्र संगठन
– प्रत्येक विधानसभा के करीब 10 हजार युवाओं तक पहुंचेगा अभियान
– युवक कांग्रेस अध्यक्ष बोले भाजपा के डीएनए में है प्रायवेटलाईजेशन
जावरा। राजनीति के क्षैत्र की पहली सीढ़ी होती है कॉलेज, आज देश और प्रदेश में कई ऐसे राजनेता है जिन्होने अपने राजनैतिक जीवन की शुरुआत अपनी कॉलेज लाईफ से की है, ऐसे ही युवा मतदाताओं तक कांग्रेस पार्टी अपनी एप्रोच करने जा रही है, इसके लिए कांग्रेस ने अपनी स्टूडेंट विंग एनएसयूआई (भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन) को एक्टिव किया है, कांग्रेस के मुखिया कमलनाथ ने भविष्य की बात कांग्रेस के साथ नारे को लेकर फस्र्ट वोट फॉर कांग्रेस यूथ कैपेंन शुरु किया है। जिसका जिम्मा एनएसयूआई को सौंपा है।
एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राहुल शर्मा ने शनिवार को स्थानीय होटल गुरुकृपा पर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर कैंपेन का पोस्टर जारी किया। शर्मा ने बताया कि कांग्रेस आलाकमान से मिले निर्देश अनुसार अब मध्यप्रदेश के नव मतदाताओं तक पहुंचने के लिए कांग्रेस ने फस्र्ट वोट फॉर कांग्रेस कैंपेन चलाया है, जिसमें प्रदेश की सभी विधानसभा के कॉलेजों तथा कोचिंग क्लासेस में पढऩे वाले 18 वर्ष के नवीन मतदाताओं तक एनएसयूआई के कार्यकर्ता सम्पर्क करेंगे और उन्है कमलनाथ की 15 महिने की सरकार में किए विकास कार्यो और 18 साल की भाजपा सरकार द्वारा किए गए घोटाओं से रुबरु करवाएंगी। शर्मा ने बताया विधानसभा में करीब 10 हजार नवमतदाता है, जिन तक कांग्रेस का यह कैपेंन पहुंचाएंगे, साथ ही ऐसे युवा जो स्कूल, कॉलेज नहीं जाते है, उन तक भी कांग्रेस एप्रोच करेंगी और आने वाले विधानसभा चुनाव में अपने पक्ष में मतदान करवाएंगी।
भाजपा के डीएनए में है प्रायवेटलाईजेशन –
प्रेस कान्फ्रेंस में विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष अंकित ललवानी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के डीएनए में ही प्रायवेटलाईजेशन है, हर चीज को भाजपा प्रायवेट लिमिटेड बनाने में तुली है, स्कूल, कॉलेज, बीएसएनएल, एलआईसी, बैंक के साथ अधिकांश शासकीय संस्थानों का प्रायवेटीलाईजेशन कर दिया है। प्रदेश की भाजपा सरकार ने व्यापम घोटाला, पटवारी भर्ती घोटाला किया है, हालही में मध्यप्रदेश में उज्जैन में घटी घटना ने पुरे प्रदेश का शर्मसार कर दिया है, बलात्कार में प्रदेश नंबर वन पर है। प्रदेश में दलितों पर अत्याचार बढ़ रहे है। इस दौरान महेश जाट, बंसतीलाल पाटीदार, कमल आंजना, आशीष बोस आदि उपस्थित रहे।