– बोले मुझे पता था यह बात आएगी, मैने हाई कोट में पहले ही लगा दिया
– कांग्रेस से टिकट मिलने के बाद जावरा पहुंचे वीरेन्द्रसिंह का जोरदार स्वागत
– जावरा पहुंचते ही जागनाथ महादेव पर किया जलाभिषेक, जिला आशीर्वाद
– निवास पर जमे बड़ी संख्या में कार्यकर्ता
– 28 को कार्यालय की ओपनिंग, 30 को पुरी ताकत के साथ भरेंगे नामाकंन
जावरा। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा वीरेन्द्रसिंह सोलंकी को कांग्रेस से उम्मीद्वार घोषित किए जाने के बाद गुरुवार की शाम को वीरेन्द्रसिंह जावरा पहुचें। आलोट में मनोज चांवला के कार्यालय की ओपनिंग के बाद शाम को पुल बाजार स्थित श्री जागनाथ महादेव मंदिर पर वीरेन्द्रसिंह ने जलाभिषेक किया। वीरेन्द्रसिंह के पहुंचने से पहले ही बड़ी संख्या में समर्थक जागनाथ महादेव मंदिर पर मोजुद रहे। सोलंकी के पहुंचते ही आतिशबाजी और ढोल ढमाकों के साथ समर्थकों ने अपने नेता का स्वागत किया। समर्थकों ने सोलंकी का साफा बांधकर पुष्प माला पहनाई और मुंह मीठा करवाया। जिला बदर के आरोप पर सोलंकी ने कहा कि जो व्यक्ति सरकार के खिलाफ लड़ेगा तो उस पर कार्रवाई होगी, मुझ पर कोरोना काल में 188 के दो झुठे प्रकरण बनाए है, 2020 में एक नोटिस दिया था, लेकिन 2021 से उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है, मैने हाई कोर्ट में लगाया है, उसकी कॉपी उपलब्ध करवा देंगे।
निज़ाम काजी की मां से लिया आशीर्वाद –
जागनाथ महादेव मंदिर पर जलाभिषेक करने के बाद सोलंकी नीमचोक पहुंचे जहां निमाज काजी मित्र मंडल के सदस्यों ने सोलंकी का जोरदार स्वागत किया। सोलंकी यहा नपा पार्षद निजाम काजी के निवास पर पहुंचे और उनकी मां से आशीर्वाद लिया। उसके बाद सोलंकी शास्त्री कालोनी स्थित अपने निवास पर पहुंचे जहां बड़ी संख्या में मौजुद समर्थकों ने सोलंकी का स्वागत किया। सोलंकी ने निवास पर पहुंचकर अपनी माता श्री का आशीर्वाद लिया और समर्थकों का अभिवादन किया।
28 को कार्यालय ओपनिंग, 30 को भरेंगे नामाकंन –
वीरेन्द्रसिंह सोलंकी ने बताया कि 28 अक्टुबर को केन्द्रीय चुनाव कार्यालय की ओपनिंग की जाएगी, वहीं 30 अक्टुबर को पुरी ताकत के साथ नामांकन रैली निकालकर नामांकन भरा जाएगा। पार्टी आलाकमान से बी फार्म हो गया है। कांग्रेस के मंडल अध्यक्ष, ब्लाक अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों से चर्चा कर सामंजस्य बैठा कर जीत दर्ज की जाएगी।
पार्टी ने जनभावनाओं को रखा मान –
वीरेन्द्रसिंह सोलंकी ने टिकट को लेकर कहा कि पार्टी ने जनभावनाओं का मान रखा है, मै हाई कमान का आभार मानता हुं, पूर्व में जिन्है टिकट दिया था वे भी योग्य थे, लेकिन हाई कमान ने मुझ पर भरोसा जताया है, अब चुंकी बी फार्म जारी हो चुका है तो अब समस्त कार्यकर्ता किसी के बहकावे में ना आकर कांग्रेस का काम करने का अनुरोध करता हुं, मध्यप्रदेश की सभी विधानसभाओं से कांग्रेस के प्रत्याशी को जीत कर विधान सभा भेजे और सड़ी हुई व्यवस्थाओं को बदलने में सहयोग प्रदान करें। जावरा को जिला बनाना प्रमुख मांग है, पैदल यात्रा में गांव गांव घुम कर समस्याएं जानी है, उनका निराकरण करवाना तथा सहांरा इंडिया की पाई पाई लोटाने के लिए संघर्ष करना मेरी प्राथमिकता है। संगठन के पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष के साथ वरिष्ठ नेता चर्चा करेंगे और पुरी ताकत से जीत दर्ज करेंगे।