– अशासकीय शिक्षण संघ प्रदेश स्तरीय एक दिवसीय बंद का आह्वान
जावरा । मध्यप्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई नवीन मान्यता नीति के विरोध में मध्यप्रदेश प्रांतीय अशासकीय शिक्षण संस्था संघ द्वारा एक दिवसीय बंद का आव्हान किया हैं। आव्हान के तहत मध्यप्रदेश के माध्यमिक शिक्षा मंडल से संबंधित सभी अशासकीय स्कूल 30 जनवरी 25 गुरुवार को पूर्ण रुप से बंद रहेंगे। संघ के प्रदेशाध्यक्ष दीपेश ओझा ने रतलाम जिला कलेक्टर को भी एक दिवसीय बंद संबधी पत्र भेजा हैं। जिसके तहत रतलाम जिले के भी सभी निजी स्कूल बंद रहेंगे। निजी स्कूल संगठनों का कहना है कि वर्तमान में मध्यप्रदेश शासन की नई मान्यता नीति उन छोटे-छोटे निजी स्कूलों के अस्तित्व को संकट में डाल रही है, जो सीमित संसाधनों में भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का प्रयास करते हैं। यदि यह नीति लागू होती है, तो बहुत से छोटे स्कूल बंद होने की कगार पर आ जाएंगे। निजी स्कूलों ने अभिभावकों से भी समर्थन की अपील करते हुए कहा है कि 30 जनवरी को अपने बच्चों को स्कूल न भेजें और इस बंद को सफल बनाने में हमारी मदद करें। 30 जनवरी को सब एकजुट होकर शासन को यह संदेश दें कि शिक्षा व्यवस्था में कोई ऐसा कदम नहीं उठाया जाना चाहिए, जो हमारे बच्चों के भविष्य को खतरे में डाल दे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.