– महावीर जैन नेशनल स्कुल का कक्षा 10 वी और 12 वीं का परीक्षा परिणाम रहा सर्वश्रेष्ठ
जावरा। महावीर जैन नेशनल स्कुल का कक्षा 12 वीं एवं 10 वीं का परीक्षा परिणाम नगर में सर्वश्रेष्ठ रहा। 12 वी में विद्यालय की छात्रा आयशा सय्यदी ने विज्ञान संकाय में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। वहीं अक्षरा गुप्ता 90 प्रतिशत व कोसर 89.6 प्रतिशत वाणिज्य संकाय, खदीजा सय्यदी 89.2 प्रतिशत, प्रगति सोनी 86.6 प्रतिशत विज्ञान संकाय, परम चौरडिया 84.6 प्रतिशत वाणिज्य संकाय, कृतिका गुल्या 83 प्रतिशत विज्ञान संकाय, हरिओम पाटीदार 81 प्रतिशत विज्ञान संकाय, शुभि आंचलिया 80 प्रतिशत वाणिज्य संकाय में प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
कक्षा 10 वी में वाफिया सय्यदी 94.8 प्रतिशत, अदिति पांचाल 93.8 प्रतिशत, भक्ति पोरवाल 88.4 प्रतिशत, काव्य कोचट्टा 85.6 प्रतिशत, तनय गोयल 85.4 प्रतिशत, सानिध्य पोरवाल 82.8 प्रतिशत, कुणाल जटिया 82.4 प्रतिशत, खुशी धनोतिया 81.6 प्रतिशत, रविंद्रसिंह चौहान 81 प्रतिशत, हर्षिता ओस्तवाल 80.6 प्रतिशत, अल्फेज 80.4 प्रतिशत, जय कांठेड 80.2 प्रतिशत, मानवी पोरवाल 80.2 प्रतिशत, हर्षित मनवानी 80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। संस्था संचालक अश्विन गंगवाल के साथ स्कूल स्टॉफ ने सभी विद्यार्थियों को अच्छे रिजल्ट के लिए बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।