– सरकारी अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं व अनियमितताओं को लेकर सौंपा ज्ञापन, की सुधार करने की मांग
जावरा। शहर के सरकारी अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्था और अनियमितताओं की शिकायत शहर के वकीलों ने अनुविभागीय अधिकारी राधा महंत से करते हुए सुधार करवाने की मांग की है। वकीलों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर यह शिकायत की है, ज्ञापन में बताया कि सरकारी अस्पताल में लगातार हो रही अव्यवस्थाओं व अनियमितताओं से आम नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।एक तरफ प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री आम आदमी को तत्काल स्वास्थ्य सेवाएं मिले इसके लिए हर सम्भव प्रयास कर रहे है। वहीं क्षैत्र के जन प्रतिनिधि भी लगातार सरकारी अस्पताल में आक्सीजन केन्द्र से लगाकर महिला अस्पताल आदि में लाखों रूपए के निर्माण कराकर नित्य आधुनिक सुविधाएं मुहैया करा रहे हैं किन्तु दुसरी और उनका लाभ आम रोगियों को नहीं मिल रहा हैं।
उपचार के अभाव में हो चुकी है मुंशी की मौत –
अभिभाषक धर्मेन्द्र सिंह सिसौदिया के मुंशी सोहन धाकड को हार्ट अटेक आने पर सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उसकी जांच ना तो सही ढंग से की गई और ना ही सही इलाज किया गया डूयूटी डाक्टर की लापरवाही से मरीज को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा यही नहीं कोई भी डाक्टर समय पर अपनी डूयूटी पर आता नहीं है कई बार तो अपनी ड्यूटी के एवज में दुसरे डाक्टर को भेज कर डाक्टर अपने घर पर ही प्रायवेट प्रैक्टिस में लगा रहता है।
अस्पताल में सभी जांच की सुविधा, फिर भी लिखते बाहर की जांच –
वकीलों ने बताया कि सरकारी अस्पताल में उच्च क्वालिटी की पैथोलॉजी लेब संचालित है, जहां सभी प्रकार की जांच होती है, लेकिन इसके बाद भी डॉक्टर मरीजों को बाहर से जांच करवाने के लिए कहते है, अस्पताल में जांच के सभी उपकरण, मेडीसन व अन्य संसाधान मौजुद है उसके बाद भी चिकित्सालय का मेडिकल स्टाफ मरीजों को ब्लड टेस्ट, सोनोग्राफी आदि जांच के लिए डाक्टरों द्वारा संचालित प्रायवेट लेबोरेट्री पर जांच के लिए बाहर भेज दिया जाता है।
की औचक जांच की मांग –
अभिभाषक संघ ने ज्ञापन में सरकारी अस्पताल की औचक जांच की मांग की ताकि वहां हो रही अनियमितताओं का पता लग सके। ज्ञापन में अभिभाषक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष व उपाध्यक्ष जयंत व्यास, सचिव भरत सैनी, एडवोकेट राहुल पहाडिय़ां, सहसचिव दीपाली कुमावत, लायब्रेरियन सचिव चरणसिंह सोनगरा, वरिष्ठ अभिभाषक ओमप्रकाश बघैरवाल, रमेश सौलकी, असलम खान, वरूण श्रौत्रिय, धर्मेन्द्र सिंह सिसौदिया, संतोष मेढ़तवाल, अशोक सेठिया, आबीदअली, पुखराज सोनगरा, सुजानमल कोचट्टा आदि बड़ी संख्या में संघ सदस्य उपस्थित रहे।