– वकीलों की शिकायत के बाद बुधवार को एसडीएम और सीएमएचओ ने ली डॉक्टरों की क्लास
– दिए सख्ती से काम करने के निर्देश, सभी डाक्टर राउण्ड खत्म कर सुबह 9.30 से हर हाल में ओपीडी में रहे उपस्थिति
जावरा। शहर के शासकीय चिकित्सालय में करोड़ों रुपए की लागत से भवन व अन्य संसाधन, अत्याधुनिक लेबोरेटरी, डिजीटल एक्स रे, आक्सीजन प्लांट के साथ ही समस्त संसाधन होने के बाद भी अस्पताल में फैली अव्यवस्था और अनियमितताओं को लेकर मंगलवार को अभिभाषक संघ ने मोर्चा खोलते हुए अनुविभागीय अधिकारी राधा मंहत को शिकायत करते हुए अस्पताल का ईलाज करने की मांग की थी, जिस पर बुधवार को एसडीएम ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी डॉ आनंद चंदेलकर के साथ मिलकर दोपहर में बंद कमरे में अस्पताल प्रभारी की मोजुदगी में सभी डॉक्टरों व स्टॉफ की क्लास ले डाली और सख्ती से निर्देशों का पालन करने तथा विशेष रुप से बाहर की दवाई व जांच नहीं लिखने की सख्त हिदायत भी दे डाली। दोबार ऐसी शिकायत मिलने पर कार्रवाई करने की बात भी अधिकारियों ने कहीं।
बैठक में अस्पताल का ड्यूटी चार्ट डिस्पले बोर्ड पर प्रदर्शित करने के साथ ही बैठक में रैफर केस की जानकारी लेकर अनावश्यक रुप से मरीज को रैफर नहीं करने के निर्देश दिए तथा आवश्यक व गंभीर मरीज को तत्काल समय रहते रैफर करने के लिए कहा गया। अस्पताल में खराब हो चुके सीसीटीवी कैमरों की मरम्मत करवाने तथा आवश्यकतानुसार नवीन सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश भी दिए गए। साथ ही मरिजो एवं परिजनो की काउंसिलिंग अच्छी तरिके से करने से उनके मधुर व्यवहार करने के निर्देश दिए गए। बैठक में जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. प्रमोद प्रजापति, तहसीलदार संदीप इनवे ,अस्पताल प्रभारी डॉ. दिपक पालडिया के साथ समस्त चिकित्सक व स्टॉफ मौजुद रहा।
अब से इन निर्देशों का सख्ती से करना होगा पालन –
– अस्पताल में कार्यरत समस्त चिकित्सकों को अपने निर्धारित समय से उपस्थित होना अनिवार्य होगा
– समस्त चिकित्सक और स्टॉफ को एप्रीन पहनना और आई कार्ड लगाकर रखना होगा
– समस्त चिकित्सक अपने ड्यूटी समय में कही जाने पर मूवमेन्ट रजिस्टर में इन्ट्री करना अनिवार्य होगा
– इमरजेंसी ड्यूटी आपस में परिवर्तन करने की दशा में दोनो चिकित्सक रजिस्टर में आवश्यक रूप से हस्ताक्षर करे रजिस्टर में हस्ताक्षर नही होने की दशा में सम्पुर्ण जवाबदेही संबंधित चिकित्सकों की होगी
– चिकित्सकों को रोस्टर अनुसार ड्यूटी करना होगी
– सभी चिकित्सकों को अस्पताल में उपलब्ध दवाईयां भी लिखना होगी, कोई भी डॉक्टर बाहर की दवाई नहीं लिखेगा
– अस्पताल की लेबोरेटरी में सभी जांच सुविधा उपलब्ध है, कोई भी चिकित्सक बाहर की जांच भी नहीं लिख सकेगा
– समस्त चिकित्सक अपने वार्ड का राउण्ड प्रात: 09.30 बजे तक पूर्ण कर ओपीडी में बैठना सुनिश्चत करेंगे
– हाजरी रजिस्टर में प्रात 09.15 बजे तक हस्ताक्षर अनिवार्य रूप से करना होगा, उसके बाद रजिस्टर में हस्ताक्षर नहीं कर पाएंगे