– धार जिले के तारपुर मार्ग से जब्त किया ट्रक, इंदौर से जप्त की मोटर साईकल
– सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जावरा पुलिस को मिली सफलता
– इर्टिंगा कार से जावरा आकर चुराई थी ट्रक
जावरा। शहर के पठान टोली क्षैत्र से ट्रक चुराने वाले तथा कोर्ट परिसर में खड़ी मोटर साईकल चुराने वाले आरोपी को शहर पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने उक्त ट्रक और मोटर साईकल को जब्ती में लेते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया हैं, वहीं दुसरे आरोपी की तलाश जारी हैं। दोनो आरोपी उक्त ट्रक को चुराने अर्टिंका कार से जावरा आए थे। पुलिस ने ट्रक और बाईक के साथ कार को भी जब्ती में लिया हैं। पुलिस ने कुल 28 लाख 50 हजार का मश्रुका जब्त किया हैं। पठान टोली से चोरी हुआ था ट्रक –
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार गत 14 जुलाई 24 को शेरु पिता अलीम उर्फ मुन्ना खान पठान (27) निवासी- पठान टोली जावरा का टाटा कम्पनी का ट्रक क्रमांक जीऐ 31 टी 6388 फरियादी के घर के पास उदासी की बाडी दरगाह रोड जावरा से चुराकर ले गया है। रिपोर्ट पर से थाना जावरा शहर पर धारा 303 (2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया था।
कोर्ट परिसर से चोरी हुई थी मोटर साईकल –
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार 23 जुलाई 22 को कैलाश पिता रुपसिह अवासे (34) निवासी सांईधाम कालोनी जावरा की हिरो साईन मोटरसाईकल क्रमांक एमपी 43 ईबी 0717 को कोर्ट परिसर मे अभियोजन कार्यालय के पास बने टीन शेड से कोई अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया। फारियादी की रिपोर्ट पर से थाना जावरा शहर पर अपराध धारा- 379 भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया था।
सीसीटीवी फुटेज और तकनिकी संसाधनों से जप्त हुई ट्रक व बाईक –
रतलाम पुलिस अधीक्षक राहुल लोढा, अति.पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा ने घटना की गंभीरता को समझते हुए तत्काल नगर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश आर्मो व थाना प्रभारी जावरा शहर जितेन्द्र सिह जादौन को घटना के हर पहलु पर जांच करने के निर्देश दिये। जिस पर थाना प्रभारी ने टीम को सक्रिय कर साक्ष्य जुटाए। सीसीटीवी फुटेज एवं तकनिकी संसाधनो की सहायता से चोरी गया ट्रक क्रमांक जीजे 31 टी 6388 किमती 18 लाख रुपये का ग्राम धरमपुरी पुलिया तारपुर मार्ग जिला धार से जप्त करते हुए आरोपी सद्दाम पिता बालु खान मैवाती (32) साल निवासी ग्राम बलखड मस्जिद के पास थाना बलकवाड़ा जिला खरगोन को गिरफ्तार कर पुछताछ की। पुछताछ में उसने बताया कि वह अपने साथी शाहरुख पिता रसीद मैवाती निवासी ग्राम खडकवानी हाल मुकाम धामनोद सुन्द्रेल फाटा के साथ मिलकर अपनी आर्टिका कार से जावरा आकर ट्रक चोरी कर ले गया था। पुलिस ने उक्त आर्टिका कार किमती 10 लाख रुपये भी जप्त की गई। आरोपी सद्दाम ने बताया कि वह करीबन दो साल पहले हुसैन टेकरी जावरा आया था। जो उस दौरान मैने कोर्ट परिसर जावरा से एक मोटर सायकल क्रमांक एमपी 43 ईबी 0717 किमती 50 हजार रुपये भी चुराई थी, जो इंदौर मे पुलिस चैकिंग के दौरान ब्रीज के नीचे नाले के पास इन्दौर उक्त मोटर सायकल को खडी करके चला गया था। उक्त मोटर सायकल इंदौर से जप्त कि गई । प्रकरण मे फरार आरोपी शाहरुख कि तलाश जारी हैं। आरोपियों पर पूर्व में भी दर्ज है चोरी के मामले –
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के रतलाम, इंदोर जिलों के साथ अन्य राज्यो मे पुर्व के चोरी के प्रकरण हैं। जिनकी जानकारी निकाली जा रही हैं। गिरफ्तार आरोपी सद्दाम के खिलाफ खरगोन, बडवानी, हरदा, सिहोर, उज्जैन, करसावद, देवास आदि जिलो मे चोरी, धोखाधडी के साथ एनडीपीएस जेसे गंभीर अपराधों में कई प्रकरण दर्ज हैं।
इनकी भूमिका रही सराहनीय –
चोरी इन दोनो वारदातों का खुलासा करने में निरीक्षक जितेन्द्र सिह जादौन, सउनि. दशरथ कुमार माली, प्र.आर. जाकिर खान, मृदंग सातपुते, अजय दुबे, आरक्षक जीवन विश्वकर्मा, लक्ष्मण नागदा, नीतीन सक्सेना, यशवन्त जाट, सुरेन्द्रपालसिंह, ललीत जगावत, रामप्रसाद मीणा, शैलेन्द्रसिंह, देवेन्द्र शर्मा, आकाश परिहार, तरुण पोकरवाल, सवाराम, मोहित के साथ सायबर सेल रतलाम के उनि. अमित शर्मा, प्रधान आरक्षक मनमोहन शर्मा, आरक्षक विपुल भावसार की सराहनीय भुमिका रही है।