– जीनियस स्कूल के विद्यार्थियों को ट्रेफिक सुबेदार ने बताए यातायात नियम
जावरा। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट व कार चलते समय सीट बेल्ट का उपयोग अवश्य करें। साथ ही वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग नहीं होना चाहिएऔर सड़क पर चलने के लिए बनाए गए नियमों का पालन करने से दुर्घटनाओं कमी आती है।
यह समझाईश ट्रेफिक सुबेदार तथा जावरा की यातायात प्रभारी सोनु वाजपेयी ने जीनियस पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित ट्रेफिक अवेरनेस कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को दी। ट्रैफिक सूबेदार वाजपेयी ने छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी देने के साथ-साथ उनके पालन की शपथ भी दिलाई गई।
संस्था प्राचार्य राजेश शर्मा ने विद्यार्थियों को यातायात संबंधी नियम कानून का पालन नहीं करने पर जहां एक ओर वाहन सवार और सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों के जीवन खतरे में बना रहता है वहीं दूसरी ओर नियम तोडऩे पर कानूनी कारवाई भी सामना करना पड़ता है। इस दौरान संस्था प्राचार्य राजेश शर्मा के साथ शिक्षक शैलेन्द्र जेठाणिया, करनी प्रताप सिंह, पिंकेश अग्रवाल, निशा जेठाणिया, जयश्री राठौर, लक्ष्मी सोलंकी और फिरदौस छिपा के साथ स्कूल स्टॉफ व यातायात स्टॉफ मौजुद रहा। संचालन कुलजीत सिंह गुर ने किया। आभार खेमचंद अरोड़ा ने माना।