जावरा। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत जिले के वरिष्ठ नागरिकों को ट्रेन से मथुरा-वृंदावन यात्रा दिनांक 29 सितंबर 2024 को जाने वाली है। जिसके अंतर्गत नगर पालिका परिषद जावरा में 20 यात्रियों का चयन जिला स्तर से किया गया। उक्त यात्रियों का स्वागत सम्मान कार्यक्रम नगर पालिका परिषद हॉल में रखा गया। जिसमे उपस्थित नपा उपाध्यक्ष सुशील कोचट्टा, सभापति मुस्तकीम मंसूरी, लोकेश विजवा, आसिफ कबाड़ी, पार्षद कन्हैयालाल हाडा, भावना शर्मा, पूर्व नपा अध्यक्ष मो यूसुफ कड़पा, पार्षद प्रतिनिधि दशरथ कसानिया, नपा सीएमओ दुर्गा बामनिया के साथ वर्षा श्रोत्रिय, दशरथ चौहान, लक्की फरक्या, राजकुमार शिंदे आदि उपस्थित रहे।