जावरा। स्थानीय श्री आनन्दी हनुमान श्मशान घाट में बीती रात हुई बारिश के चलते पेड़ गिर गया। इससे हाल ही में बनाए गए टीन के शेड को भारी नुकसान पहुंचा है। साथ ही यहाँ स्थित सीमेंट की दो कुर्सियां भी टूट-फुट चुकी है। समाजसेवी व श्री आनन्दी हनुमान श्मशान घाट समिति के कोषाध्यक्ष सुभाष टुकडिय़ा ने बताया कि रविवार-सोमवार की दरमियानी रात को हुई तेज वर्षा व हवा के कारण नवनिर्मित टीन के शेड समीप खडे पेड़ की दो भारी टहनियां टूटकर पटरे के शेड पर जा गिरी। इसकी वजह से उक्त शेड तहस नहस हो गया। उन्होंने बताया कि टहनियों के शेड के साथ ही यहाँ लगी कुर्सियों पर भी गिरने से कुर्सियां भी नष्ट हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही श्री टुकडिय़ा व पार्षद प्रतिनिधि दशरथ कसानिया ने नपा अमले को खबर दी। साथ ही क्षेत्र के पार्षद प्रतिनिधि दशरथ कसानिया रात को ही मौके पर पहुंच गए थे। इस बीच नपा की टीम भी श्मशान घाट पहुंच चुकी थी। टीम के मेट के अनुसार जिस पेड़ की मोटी-मोटी शाखाओं के गिरने से टीन शेड व कुर्सियों को नुकसान हुआ वह अडवा प्रजाति का पेड़ है। जो काफी कच्चा होता है। बाद में नपा अमले ने गिरी हुई डालों को काटकर वहां से हटाया। लेकिन पेड़ अभी भी यथावत है। इसके भविष्य में पुन: गिरने की आशंका बनी हुई है। इससे पहले हुई बरसात में चली हवाओं के चलते भी इस श्मशान घाट में लगे पंखों, कुर्सियों व शेड को नुकसान हुआ था। मंगलवार को श्री आनन्दी हनुमान शमशान घाट समिति द्वारा तहसीलदार को इस नुकसान की भरपाई हेतु आवेदन दिया जाएगा। बताया जाता है कि प्राकृतिक आपदा से हुई टूटफूट में मुआवजे का प्रावधान है। इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहेंगे।