– प्रदेश व्यापी वृहद पौधारोपण के तहत किया पौधारोपण
जावरा। मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार प्रदेश व्यापी वृहद पौधारोपण विशेष अभियान, पंचज अभियान एवं पर्यावरण को संरक्षित करने के उद्देश्य से प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रतलाम, संजय कुमार जैन, जिला न्यायाधीश / जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रतलाम के मार्गदर्शन में उषा तिवारी जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति जावरा, प्रथम जिला न्यायाधीश जावरा जंगबहादुरसिंह राजपूत, व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड एनएस ताहेड, व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड हर्षिता पिपरेवार, ऋचा द्विवेदी भुजंग, अंकित गुजंग, दीपक कनेरिया, नेहा सिंह परिहार, पलक सिमई, रिया सिंह, अभिभाषक संघ जावरा उपाध्यक्ष जयंत व्यास, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जावरा त्रिलोचन गौड, तहसीलदार जावरा संदीप इवने, नायब तहसीलदार वैभव जैन की उपस्थिति में गुरुवार को गेस्ट हाउस नई टप्पा ढोढऱ तहसील जावरा में पौधारोपण किया गया। जिले में रौपे जाएंगे 10 हजार पौधे –
शिविर में जिला न्यायाधीश उषा तिवारी ने पौधारोपण अभियान के बारे में बताते हुए कहा कि 05 जुन 2024 से 15 अगस्त 2024 तक प्रदेश व्यापी वृहद पौधारोपण विशेष अभियान, पथज अभियान एवं पर्यावरण को संरक्षित करने के उद्देश्य के संपूर्ण रतलाम जिले में 10 हजार पौधों का रोपण विद्यालय, आंगनवाडी, छात्रावास, शासकीय कार्यालय, न्यायालय परिसर व अन्य स्थानों पर समस्त न्यायाधीशगण व अधिकारीगण द्वारा पौधारोपण किया जा रहा हैं। पौधारोपण विशेष अभियान अंतर्गत तहसील जावरा में भिन्न-भिन्न स्थानों पर पौधारोपण किया जा रहा है। यह अभियान पौधारोपण के साथ-साथ उन्हें पोषित करना भी है, जिससे हमारी आने वाली पीढी को प्राण वायु अनवरत रूप से मिलती रहे।
पौधारोपण अवसर पर सरपंच जगदीश माली, थाना प्रभारी रिंगनोद हरीश जेजुलकर, चौकी प्रभारी कन्हैया अवस्या, पटवारी ढोढऱ उमेश रावल, सचिव नाथूलाल पाटीदार, चौकीदार नागेश्वर चौधरी सहित पत्रकारगण, ग्रामीणजन सहित तहसील विधिक सेवा समिति जावरा जिला रतलाम का स्टॉफ उपस्थित रहा।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.