– पहाडिय़ा रोड़ स्थित खाटु श्याम मंदिर से निकली कलश यात्रा पूनम विहार कॉलोनी पहुंची
– तीन दिवसीय आयोजन के तहत 17 को होगी शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा
जावरा। सोमवार को पहाडिय़ा रोड़ स्थित खाटु श्याम मंदिर से कलश यात्रा प्रारंंभ हुई मंदिर से होते हुए पूनम विहार कालोनी पहुंची। श्री प्रकटेश्वर गणेश मंदिर पर आयोजित तीन दिवसीय आयोजन के तहत सोमवार को खाटू श्याम मंदिर परिसर में मुख्य कलश के साथ ही 51 कलश का विधि विधान से पूजा अर्चना कर कलश यात्रा प्रारंभ हुई। जिसमें महिलाएंं अपने सिर पर कलश उठाकर चल रही थी। सभी महिलाओं ने लाल रंग की साड़ी तथा पुरषों ने सफेद कुर्ता पजामा व गले में दुपट्टा धारण कर चल रहे थे। यात्रा में बच्चों ने भी बड़-चढकर भाग लिया। बैंड व ढोल की थाप पर युवक-युवतियां नृत्य करते हुए नजर आए। चल समारोह का जगह-जगह पुष्पमालाओं से नागरिकों ने स्वागत किया। कलश यात्रा में भगवान श्रीगणेश जी की प्रतिमा के लाभार्थी ओर शिव परिवार के लाभार्थी बग्गी में प्रतिमा को लेकर सवार थे। चल समारोह पूनम विहार कालोनी पहुंचा। जहां मुख्य कलश धारण किए राहुल छाजेड़ दंपत्ति का आचार्यश्री शुभम शर्मा, पंडित राहुल मेहता, रामविलास मिनारियां ने पूजा-अर्चना कर मंदिर परिसर में कलश को सत्यापित किया। चल समारोह में नपा उपाध्यक्ष सुशील कोचट्टा, अध्यक्ष डॉ. राज डांगी, सुरेश पाटीदार, रमेश गुप्ता, राजेश भावसार, आशीष सखलेचा, जितेश सुराना, राजेश धाकड़, सुनील भंडारी, जुझारसिंह राजपूत, धीरज डोडिया, अशोक पोरवाल, नितिन सेठिया, राजेश भूरा आदि गणमान्य नागरिकों के साथ महिलाओं ने सहभागिता की।
सुंदर कांड का हुआ आयोजन –
मीडिया प्रभारी प्रकाश धाकड़ ने बताया कि सोमवार को संगीतमय सुंदर काण्ड का आयोजन किया गया। जिसमे गगन शर्मा व टीम के कलाकारों द्वारा देर रात तक सुंदर भजनों की प्रस्तुतियां देकर कलोनीवासियों को थिरकने पर मजबुर कर दिया। समिति सदस्यो ने आज मंगलवार शाम को श्री गणेशजी की भजन संध्या में धर्मप्रेमी नागरिकों से अधिक से अधिक की संख्या में भाग लेकर धर्मलाभ लेने की अपील की।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.