– 240 सिद्धितप आराधकों का पद पक्षालन एवं वधमना का हुआ भव्य आयोजन
जावरा। तप की महिमा का सुन्दर वर्णन करते हुए कहा की एक दिवार तोडऩे के लिए बड़ी हतोड़ी ही काफी हैं, लेकिन अगर एक मकान तोडना है तो जेसीबी मशीन बुलाना पड़ती है और अगर बहुत मजबूत चट्टान को तोडना है तो बारूदी सुरंग लगाना पड़ता हैं। इसी प्रकार मानव जीवन में कुछ कर्म तो हतोड़ी रूपी एकासन आयम्बिल की तपस्या से टूट जाते हैं। और कुछ कर्म जेसीबी मशीन रूपी आठ-ग्यारह उपवास की तपस्या से टूट जायेंगे लेकिन कुछ निर्वाचित कर्म सामान्य साधनों से नहीं टूटेंगे वह कर्म सिद्धितप जेसी महान तपस्या से ही टूट सकते हैं।
उक्त उद्गार जनता परिसर पर चल रहे आत्म शुद्धि चातुर्मास पर परम पूज्य मुनिराज श्री चन्द्रयश विजय जी म.सा. ने कहे आपने कहा एक सिद्धि तप की तपस्या करने से अनंत कर्मो की निर्जरा हो सकती हैं, बस करने वाले के मन के भाव पवित्र व उत्कृष्ट होने चाहिए क्यूकी जो स्वयं परमात्मा का आचरण करने वाले थे वह भी तप के माध्यम से ही आगे बड़े है जीवन में व्यक्ति की पूजा नहीं होती उसके द्वारा किये गए महान कार्यो और तप की पूजा होती हैं। 240 सिद्धितप आराधकों का हुआ पद पक्षालन –
जनता परिसर में 240 सिद्धितप आराधको का पद पक्षालन एवं वघमना का भव्य एतिहासिक आयोजन हुआ। जिसका लाभ समाजरत्न स्व. ज्ञानचन्द चौपड़ा, अनिल चौपड़ा, अभय चौपड़ा, चिराग चोपड़ा एवं स्व. सुजानमल जी आंचलिया, समीरमल आंचलिया, संजय आंचलिया, संदीप आंचलिया परिवार ने लिया। छट्टी पारी के बियासने का लाभ स्व. बाबूलाल वरमेचा, सुनील वरमेचा, राजेश वरमेचा, अंकुश वरमेचा, अंकित वरमेचा, ऋषभ वरमेचा परिवार एवं स्व. केशरीमल चपड़ोद, धरमचंद चपड़ोद, अनिल, पियूष, राहुल, चेतन चपडोद परिवार ने लिया। समस्त आराधको की एक जेसी वेशभूषा समारोह को सुन्दरता प्रदान कर रही थी। पद पक्षालन एवं वघमना का आयोजन के वे खूबसूरत पल ने धर्म सभा के प्रत्येक सदस्य को भाव विभोर कर दिया। उन सुखद पलो की अनुभूति प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में स्मृति पटल पर अंकित रहेगी। महोत्सव में जैन संगीतकार संघवी दीपक करण पुरिया (प्रतापगढ़), देवेश जैन (इंदौर), त्रिलोक मोदी (अहमदाबाद), हर्ष मेहता (इंदौर), चिराग चोपडा (जावरा) ने आयोजन में प्रभु भक्ति से समा बांधा। इनकी रही उपस्थिति –
इस अवसर पर श्री संघ अध्यक्ष अशोक लुक्कड़, सहमंत्री राजेश वरमेचा, कोषाध्यक्ष विनोद वरमेचा, चातुर्मास समिति अध्यक्ष धरमचंद चपडोद, मंत्री पारस ओसतवाल, कोषाध्यक्ष अभय चोपडा, संयोजक अजय सकलेचा, संतोष नाकोड़ा, सुनील कोठारी (नागदा), मनोज मेहता एडवोकेट, चन्दनमल छाजेड़, बाबूलाल खेमसरा, प्रकाश चोरडिय़ा, सुशिल संघवी, नगिनचन्द सकलेचा, सर्राफ प्रकाश काठेड, सुरेश लुक्कड़, कमल नाहटा, देवेन्द्र मूणत, अजित चत्तर, सुभाष टुकडिय़ा, मुकेश मेहता, विजय धारीवाल, शरद डूंगरवाल, राकेश मेहता, महेन्द्र समन्द्रिया, भावेश तातेड, पारस बरडीया, मोतीलाल चपडोद, विमल सिसोदिया, अभय सुराना, प्रो सीएम मेहता, विरेंद्र सिसोदिया, प्रदीप सिसोदिया, प्रयंक धारीवाल, अर्पित चत्तर, विनीत लुक्कड़, अजय आचलिया, अभय काठेड, राहुल चपडोद, रवि खारीवाल, सचिन संघवी, तपन नाहटा, दिनेश भंडारी, विरेंद्र खेमसरा, नरेन्द्र काठेड़, धर्मेश खारीवाल आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी प्रचार संयोजक शिखरचन्द्र धारीवाल, विरेंद्र सेठिया ने दी।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.