– बड़े गांवों में सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र तथा छोटे गांवों में उप स्वास्थ केन्द्र की मांग भी रखी
जावरा। मध्यप्रदेश विधानसभा में गुरुवार को स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा विभाग के बजट पर चर्चा करते हुए जावरा विधायक डॉ राजेन्द्र पांडेय ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग का 22 हजार 233 करोड़ रु का बजट रखा गया है उससे विभाग के चिकित्सालयों व मेडिकल कालेजों में विभिन्न सुविधाओं का विस्तार होगा।
विधायक डॉ पाण्डेय ने जावरा विधानसभा क्षेत्र के लिए ट्रामा सेंटर व ब्लड बैंक की स्थापना करने के साथ ही नवीन एनआरसी भवन निर्माण करने, चिकित्साकर्मियों के स्टाफ क्वार्टर निर्माण करने, ढोढर, मांडवी, सुखेड़ा, बडायला माताजी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्वीकृति प्रदान करने, कमलाखेड़ा, धतुरिया, आक्यादेह, बडीनाल, बामनघाटी में नवीन उपस्वास्थ्य केंद्र की स्वीकृति प्रदान करने, सिविल हॉस्पिटल जावरा में सर्जिकल, बाल रोग तथा ईएनटी विशेषज्ञों की पद पूर्ति करने जैसी मांगो को भी स्वीकृति देने का आग्रह किया हैं।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.