जावरा। यदि देश का युवा स्वामी विवेकानंद की कही गई बातों को अपने जीवन मे आत्मसात कर ले तो वह जीवन मे सदैव नित नए कीर्तिमान स्थापित कर सकता है।
यह बात मध्यप्रदेश रीजन के इलेक्ट चैयरमेन राहुल चपड़ोद द्वारा जेएसजी गोल्डन द्वारा आयोजित युवा प्रेरणा एवं पौधारोपण कार्यक्रम के अवसर पर कही। नगर में सरस्वती पुरम पहाडि़य़ा रोड पर संस्था द्वारा हरियाली को बढ़ावा देने हेतु पर्यावरण संरक्षण अन्तर्गत अशोक, नीम, गुलमोहर, आम, पीपल के पौधों का रोपण कर प्रकृति प्रेमी होने का संदेश दिया गया।जेएसजी गोल्डन की पौधारोपण समिति के अमित मोगरा ने कहा कि पेड़ ऑक्सीजन देकर, प्रजातियों को जीवित रखकर, वायु की गुणवत्ता में सुधार करके, पानी की बचत करके, मिट्टी को बनाए रखकर और जलवायु परिवर्तन को कम करके अपने आस-पास के वातावरण को स्वस्थ बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। अत: हम सभी को जीवन मे कम से कम पाँच पौधे लगाकर उन्हें बड़ा करने का प्रण लेना चाहिये। इस पुनित कार्य के लाभार्थी संस्था के सदस्य अमित प्रियंका मोगरा रहे और शीतल चोरडय़िा द्वारा कार्यक्रम संपादित करवाया गया।
इस अवसर पर ग्रुप के सभी दंपति सदस्यों ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया। जेएसजी गोल्डन के संस्थापक राहुल चपड़ोद, अध्यक्ष नीलेश कोठारी, सचिव प्रतिक औरा, पूर्व अध्यक्ष नीरज मेहता, प्रतिक डुंगरवाल, पौधारोपण समिति के शीतल चोरडिय़ा, अंकित ललवानी, सावन सेठिया, सुशील सुराना, पियूष चपड़ोद, हिमांशु मेहता, चिराग रूनवाल, मोहित चपड़ोद, अंकित जैन, नितिन कोठारी, सौरभ मेहता, पिंकेश जैन, नीरज वया, चेतन चपड़ोद, भावेश तातेड, गरिमा रूनवाल, माधवी मेहता, रीना शेखावत, रीना कोठारी, प्रियंका मोगरा, सुरभि ललवानी, नेहा चपड़ोद आदि सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शीतल चोरडिय़ा ने किया। आभार सचिव प्रतिक औरा ने माना।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.